featured देश

राहुल की अध्यक्षता में सीडब्ल्यूसी बैठक शुरु, नहीं पहुंची सोनिया

INC राहुल की अध्यक्षता में सीडब्ल्यूसी बैठक शुरु, नहीं पहुंची सोनिया

नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की अध्यक्षता में आज सीडब्ल्यूसी (कांग्रेस कार्य समिति) की बैठक आज शुरु हुई। बैठक में राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार सत्ता के नशे में पूरी तरह से खोई हुई है, सरकार के द्वारा लोकतंत्र की आवाज को लगातार दबाने का प्रयास किया जाता रहा है। मोदी सरकार किसी भी तरह से उनके विरोध में बोलने वालों को सुनने को तैयार नहीं है, और जो भी बोलता है उसकी आवाज बंद करा दी जाती है।

inc

बैठक में नहीं पहुंत्री सोनिया–  कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सोमवार को स्वास्थ्य कारणों से पार्टी की कार्य समिति की बैठक में शामिल नहीं हुईं। सोनिया बैठक की अध्यक्षता करने वाली थीं। पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह जानकारी दी। कांग्रेस के सूत्रों ने कहा कि सोनिया गांधी का गला खराब है। सोनिया की अनुपस्थिति में कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक की अध्यक्षता उनके बेटे और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी करेंगे।सीडब्ल्यूसी की बैठक में संगठनात्मक चुनाव और संसद के आगामी शीतकालीन सत्र के लिए रणनीति के साथ ही उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा, उत्तराखंड और मणिपुर में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों पर चर्चा होने की उम्मीद है।

आज से शुरु हुए इस बैठक में शीर्ष नेताओं के साथ कई बड़े मुद्दों पर चर्चा की जा सकती है, इसमें सुगठनात्मक चुनाव और राजनैतिक मुद्दे अहम हो सकते हैं। इसके साथ ही राहुल गांधी को पार्टी अध्यख बनाए जाने पर भी चर्चा संभव है। कांग्रेस में संगठनात्मक चुनाव भी लंबित है और पार्टी ने इस बारे में प्रक्रिया पूरी करने के लिए चुनाव आयोग से 31 दिसंबर तक का समय मांगा है। शीतकालीन सत्र को लेकर भी पार्टी के वरिष्ठ नेताआंें के साथ विचार किया जाना है, इसके साथ ही आगामी यूपी चुनाव को लेकर कांग्रेस पूरे जी जान से जुटी हुई है, इसके लिए भी राणनीति बनाई जा सकती है।

 

 

 

 

 

Related posts

मुंबई से फरीदाबाद पुलिस के हत्थे चढ़ा जुनैद हत्याकांड का मुख्य आरोपी

Rani Naqvi

पेट्रोल-डीजल में फिर लगी आग, दाम शतक पूरा करने के बेहद करीब

Yashodhara Virodai

पीएम मोदी करेंगे वाराणसी दौरा, देंगे कई परियोजनाओं का तोहफा

shipra saxena