CWC Meeting In Hyderabad: कांग्रेस वर्किंग कमेटी की पहली बैठक शनिवार दोपहर हैदराबाद में होगी। तेलंगाना विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह रणनीति बनाई गई है।
ये भी पढ़ें :-
Jammu Kashmir News: बारामूला में भारतीय सेना को मिली कामयाबी, दो संदिग्धों को किया पकड़ा
पिछले महीने ही खरगे ने सीडब्ल्यूसी यानी अपनी नई टीम का एलान किया था। बैठक में सोनिया गांधी, राहुल गांधी व प्रियंका गांधी के अलावा कांग्रेस के चारों मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे।
सीडब्ल्यूसी की बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों और लोकसभा चुनाव को लेकर बने इंडिया गठबंधन को लेकर चर्चा होगी। मंहगाई, बेरोजगारी से लेकर मणिपुर हिंसा और जम्मू कश्मीर के हालात जैसे मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरा भी जाएगा। राज्य की केसीआर सरकार को भी भ्रष्टाचार के मोर्चे पर निशाना बनाया जा सकता है।
बैठक में ये होंगे शामिल होंगे
अगले दिन रविवार को सीडब्ल्यूसी की विस्तारित बैठक होगी जिसमें देशभर के कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, विधायक दल के नेता आदि भी शामिल होंगे। इसके बाद शाम को हैदराबाद के पास बड़ी रैली होगी, जिसमें तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी बड़े वादों का एलान करेगी।