मनोरंजन featured

नए साल के मौके पर गूगल ने बनाया प्यारा सा डूडल

dudaal नए साल के मौके पर गूगल ने बनाया प्यारा सा डूडल

नई दिल्ली। आज दुनिया भर में नया साल मनाया जा रहा है। हर साल की तरह इस साल भी 31 दिसंबर को पूराने साल को झूमकर नाचकर अलविदा कहा गया और साथ ही दूगने उत्साह के साथ नए साल का स्वागत किया गया। नए साल को हर देश अपने तरीके से मनाता है। हमारे देश में कई जगहं पार्टी से इसका स्वागत होता है तो कई जगह मंदिरों में पूजा कर के। गूगल ने भी खास तरह से प्यारा सा डूडल बनाया है।

 

dudaal नए साल के मौके पर गूगल ने बनाया प्यारा सा डूडल

गूगल हर खास दिन पर उससे जुड़ी चीजों से डूडल बनाता है। इस बार गूगल ने पेंग्विन और तोतों को चुना। इस डूडल में पेंग्विन और तोतों को दिखाया गया है जो सूरज को उगते हुए देख रहें हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि नए साल का स्वागत एक नई उम्मीद के साथ हो रहा है।

इससे पहले गूगल ने क्रिसमस के मौके पर भी पेंग्विन और क्रिसमस से जुड़ी चीजों का डूडल बनाया था सबको पसंद आया था। बता दें की ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार 1 जनवरी को नए वर्ष के रुप में मनाया जाता है। पार्टी और पिकनिक के लिए इस मौके पर लोग अच्छी जगहों पर निकल जाते हैं। नए साल का जश्न एक दिन पहले शाम से ही शुरु हो जाता है और आधी रात तक लोग जश्न में शामिल होते हैं।

Related posts

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए देशभर में लागू 21 दिनों के लॉकडाउन के बाद गांव जाने वाले लोगों के साथ हादसा

Rani Naqvi

वीआईपी कल्चर को तमाचा, नोट बदलवाने प्रधानमंत्री की मां पहुंची बैंक

Rahul srivastava

कोर्ट पहुंचे बाबा राम रहीम, कार्यवाही शुरू, कुछ ही देर में आएगा फैसला

Pradeep sharma