featured Breaking News देश

आरबीआई के पास नोटों की कमी नहीं, मिशन के तहत कामः उर्जित पटेल

Urjit Patel आरबीआई के पास नोटों की कमी नहीं, मिशन के तहत कामः उर्जित पटेल

नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद पहली बार आज रिजर्व बैंक गर्वनर ने अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने लोगों को आश्वस्त कराते हुए कहा कि रोजाना आरबीआई अपने स्तर पर नोटों की उपलब्धता बनाए रखने पर नजर बनाए हुए है, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश में सभी को जल्द ही इस समस्या से छुटकारा दिलाया जाएगा, आरबीआई के पास किसी भी तरह से नोटों की कोई कमी नहीं है।

urjit-patel

आरबीआई गर्वनर ने कहा कि पहले की तुलना में अब बैंकों में पर्याप्त मात्रा में नोटों को उपलब्ध कराया गया है, आरबीआई लगातार यह प्रयास कर रही है कि जितनी जल्दी हो सके लोगों को नोट पहुंचा दिया जाए। साथ ही उन्होंने कहा है कि नोटों की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ी है जिसके लिए मुद्रण का काम तेजी से किया जा रहा है जिससे लोगों को कोई परेशानी ना होेने पाए। उर्जित ने कहा कि आरबीआई उन सभी लोगों की परेशानियों का पूरा ख्याल रखती है और उन्हे दूर करने का प्रयास कर रह है जो ईमानदारी से सरकार के बताए गए रास्ते पर चल रहे हैं, इससे जरुर लोगों को थोड़ी समस्या हुई है लेकिन देश में नोटबंदी के इस ऐतिहासिक फैसले से देश मंे क्रांति आएगी।

एक सवाल का जबाब देते हुए आरबीआई गर्वनर ने कहा है कि नोटों की कोई कमी नहीं है, एक मिशन के तहत कर्मचारी काम कर रहे हैं और बैंको में नोटों को पहुंचाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने एक और सवाल के जबाब में कहा कि जिस तरह से नए नोटों को डिजाइन किया गया है उसे कॉपी करना आसान नहीं है।इसके साथ ही उन्होंने लोगांे से अपील भी की है कि लोग प्लास्टिक मनी के इस्तेमाल को बढ़ावा दें और लेन देन में कार्ड का इस्तेमाल करें, इससे लेन देन और अधिक आसान किया जा सकेगा।

Related posts

उप्रःखुदाई में मजदूरों को मिले धातु सिक्के, बंटवारे के दौरान खुला राज

mahesh yadav

यूनान में लगी आग की चपेट में आने से अब तक 74 लोगों की हुई मौत

rituraj

ग्रेटर नोएडा: कार सवार तीन दरिंदों ने 9वीं की छात्रा से चलती कार में किया सामूहिक दुष्कर्म

rituraj