featured यूपी

शनिवार से अगले 35 घंटे तक उत्तर प्रदेश में रहेगा कर्फ्यू, बाहर निकलना पड़ेगा भारी

शनिवार से अगले 35 घंटे तक उत्तर प्रदेश में रहेगा कर्फ्यू, बाहर निकलना पड़ेगा भारी

लखनऊ: कोरोना संक्रमण की रफ्तार के चलते उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन को आंशिक रूप से लगाया गया है। रविवार को पूरे दिन पाबंदी रहेगी, जबकि नाइट कर्फ्यू पहले से ही जारी है। ऐसे में अगले 35 घंटे पूरी तरह से प्रदेश में कर्फ्यू का माहौल रहेगा।

आवश्यक सेवाओं को मिलेगी छूट

हालांकि इस दौरान कई आवश्यक सेवाओं को छूट दी जाएगी। इसके अतिरिक्त पंचायत चुनाव से जुड़ी पोलिंग गाड़ियां, स्वास्थ्य कर्मचारियों, सफाई कर्मचारियों और अन्य जरूरी काम में लगे लोगों को छूट दी जाएगी। इसके अलावा सभी बाजार और दफ्तर पूरी तरह से बंद रहेंगे। सभी जिला स्तर के अग्निशमन विभाग, नगर निगम, ग्राम पंचायत और नगर पंचायत, चीनी मिल जैसी जगहों पर अभियान के माध्यम से सैनिटाइजेशन भी करवाने की तैयारी है।

बिना मास्क वाला को विशेष चेतावनी

ऐसे लोग जो अभी भी मास्क नहीं लगा रहे हैं, उनके लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं। ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में मास्क और उचित दूरी को अनिवार्य कर दिया गया है। पुलिस विभाग इसे सख्ती से लागू करवाने का काम जमीन पर करेगा। बिना मास्क वाले लोगों को ₹1000 का चालान पहली बार में देना होगा। वहीं यह गलती दूसरी बार होने पर चालान की रकम बढ़ाकर 10000 हो जाएगी। भीड़भाड़ वाले इलाकों में विशेष निगरानी रखने की बात कही गई है।

शनिवार से अगले 35 घंटे तक उत्तर प्रदेश में रहेगा कर्फ्यू, बाहर निकलना पड़ेगा भारी
मास्क
सावधानी सबकी जिम्मेदारी

उत्तर प्रदेश में स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है, इसीलिए जिला स्तर पर क्वॉरेंटाइन सेंटर की सुविधा को भी मजबूती से लागू करने के लिए कहा गया है। किसी भी तरह की लापरवाही के लिए जिलाधिकारी ही जिम्मेदार होंगे। सबकी जवाबदेही तय की जा रही है और उन्हें अपने काम को पूरी मुस्तैदी के साथ करना होगा।

युद्ध स्तर पर संक्रमण को रोकने के लिए सभी का योगदान काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। उत्तर प्रदेश में लगातार संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 27,000 से अधिक मामले सामने आए, वहीं लखनऊ में अकेले यह संख्या 6000 से अधिक की निकली है। ऐसे में सुरक्षा ही जीवन रक्षा का एकमात्र तरीका है।

Related posts

एनआईए की छापेमारी की सूचना हुई लीक? टीम के पहुंचने से पहले ही संदिग्ध व्यक्ति फरार

Ankit Tripathi

पढ़ें- आसाराम से पहले किन आरोपियों को जेल में ही सुनाया गया फैसला

rituraj

बीटीपी प्रदेशाध्यक्ष ने किया कांग्रेस ने समर्थन वापस लेने का ऐलान, जानें क्या रही वजह

Aman Sharma