featured Breaking News देश

कश्मीर घाटी में लगातार 15वें दिन भी कर्फ्यू जारी

Kashmir 2 1 कश्मीर घाटी में लगातार 15वें दिन भी कर्फ्यू जारी

श्रीनगर। कश्मीर घाटी में हिंसा व तनाव के मद्देनजर कर्फ्यू लगातार 15वें दिन भी जारी है। वहीं, अलगाववादियों ने भी बंद का आह्वान किया है। कर्फ्यू, प्रतिबंध और बंद के कारण यहां जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को कश्मीर की दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचने वाले हैं। यह इस माह उनकी दूसरी कश्मीर यात्रा है।

3 companies from the UP state of Jammu and Kashmir CRPF OFF

इससे पहले वह दो जुलाई को पुलवामा जिले के पंपोर क्षेत्र में आतंकवादी हमले में केंद्रीय सुरक्षा पुलिसबल (सीआरपीएफ) के आठ जवानों के शहीद होने के बाद घाटी पहुंचे थे। उन्होंने अमरनाथ यात्रा भी की। राजनाथ सुरक्षाबलों द्वारा मुठभेड़ में बुरहान वानी और उनके दो सहयोगियों की मौत के बाद से घाटी में व्याप्त हिंसा के मद्देनजर कानून एवं व्यवस्था का जायजा लेने यहां पहुंच रहे हैं।

इस दौरान वह अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, राजनाथ दक्षिण कश्मीर के कुछ प्रभावित क्षेत्रों का भी दौरा करेंगे। हिंसा की इन घटनाओं में कुल 48 लोगों की मौत हो गई हैं, जिनमें 46 नागरिक और दो पुलिसकर्मी शामिल हैं।

अधिकारियों का कहना है कि अनंतनाग, कुलगाम, शोपियां और पुलवामा जिलों में कर्फ्यू जारी है जबकि घाटी के बाकी हिस्सों में प्रतिबंध लगाया गया है।

Related posts

प्रेमप्रसंग में दो भाइयों ने कर दी ममेरे भाई की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Rani Naqvi

“नोटबुक” का पहला ट्रेलर अब 22 फरवरी को रिलीज होगा।

bharatkhabar

उत्तराखंड में बनेगा देश का पहला सैटेलाइट से संचालित फायर कन्ट्रोल सेंटर, सीएम ने दिया आदेश

Yashodhara Virodai