Breaking News featured खेल

CSK VS RR: राजस्थान के पास प्लेऑफ में जगह बनाने की आखिरी उम्मीद

who will win chennai super kings vs rajasthan royals 43rd t20 ipl prediction expert prediction tips CSK VS RR: राजस्थान के पास प्लेऑफ में जगह बनाने की आखिरी उम्मीद

जयपुर। हार की हैट्रिक के बाद जीत की राह पर लौटे राजस्थान राॅयल्स को आज यहां इंडियन प्रीमियर लीग के करो या मरो के मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स की मजबूत चुनौती का सामना करना है। लगातार तीन हार ने टीम की किस्मत लगभग तय कर दी है लेकिन इसके बावजूद राॅयल्स की टीम ने यहां पिछले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को 15 रन से हराकर मामूली उम्मीद को जीवंत रखा है।

राॅयल्स को हालांकि अगर नाकआउट में जगह बनानी है तो उसे अपने खेल के प्रत्येक पहलू में सुधार करने और बाकी मैचों में एकजुट होकर प्रदर्शन करने की जरूरत है। आज के मैच में रायल्स के पास दोनों टीमों के बीच पुणे में हुए पिछले मैच में मिली 64 रन की हार का बदला चुकता करने का भी मौका होगा। मौजूदा सत्र में राॅयल्स का प्रदर्शन काफी प्रभावी नहीं रहा है और टीम 10 मैचों में सिर्फ आठ अंक के साथ छठे स्थान पर चल रही है।

प्ले आफ में जगह बनाने की उम्मीदें बरकरार रखने के लिए अजिंक्य रहाणे की अगुआई वाली टीम को आज के मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। इस मैच में हार टीम को नाकआउट की दौड़ से बाहर कर देगी। मेजबान टीम ने अपने मैदान पर वापसी की है जहां मौजूदा सत्र में उसने चार में से तीन जीत दर्ज की हैं और कल के मैच में यह संभवत: टीम के पक्ष में रहेगा। राॅयल्स को मौजूदा सत्र में अपने बल्लेबाजों और गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा है। who will win chennai super kings vs rajasthan royals 43rd t20 ipl prediction expert prediction tips CSK VS RR: राजस्थान के पास प्लेऑफ में जगह बनाने की आखिरी उम्मीद

टीमें इस प्रकार हैं-

राजस्थान रॉयल्स टीम- अजिंक्य रहाणे (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), कृष्णप्पा गोथम, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, स्टुअर्ट बिन्नी, महिपाल लोमर, जोफरा आर्चर, जयदेव उनादकट, ईश सोढ़ी, अनुरेट सिंह, राहुल त्रिपाठी, डी आर्सी शॉर्ट, धवल कुलकर्णी , अंकित शर्मा, श्रेयस गोपाल, प्रशांत चोपड़ा, सुदेशन मिधुन, बेन लॉफलिन, आर्यमान बिड़ला, जतिन सक्सेना, दुष्मंथा चमेरा, हेनरिक क्लेसन

चेन्नई सुपर किंग्स टीम- महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), शेन वाटसन, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, ध्रुव शोरी, ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, डेविड विल्ले, हरभजन सिंह, लुंगी एनगिदी, शार्दुल ठाकुर, फफ डु प्लेसिस, दीपक चहर, केएम असिफ, कनिष्क सेठ, मुरली विजय, सैम बिलिंग्स, मार्क वुड, क्षितिज शर्मा, मोनू कुमार, चैतन्य बिश्नोई, इमरान ताहिर, कर्ण शर्मा, एन जगदीसन

Related posts

आंखों से फैल रहा कोरोना अब कैसे बचेगा मानव जीवन?

Mamta Gautam

जल्द खत्म होगा खाड़ी देशों का मौजूदा गतिरोध- नवाज शरीफ

Pradeep sharma

गोवा में विधानसभा उपचुनाव के लिए मनोहर पर्रिकर ने भरा नामांकन

Rani Naqvi