बिज़नेस

कच्चे तेल की कीमत 46.74 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल

Crude oil कच्चे तेल की कीमत 46.74 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल

Crude-oil-570x395नई दिल्ली, 26 मई। अंतरराष्ट्रीय बाजार के भारतीय बास्केट में कच्चे तेल की कीमत 46.74 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल हो गई है। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अनुसार भारतीय बास्केट में कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमत गत बुधवार को बढ़कर 46.74 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल रही, जो गत मंगलवार को 45.72 प्रति बैरल थी।

इसी तरह भारतीय रुपए के संदर्भ में गत बुधवार को भारतीय बास्केट में कच्चे तेल की कीमत बढ़कर 3152.39 रुपए प्रति बैरल हो गई, जबकि गत मंगलवार को यह कीमत 3095.63 प्रति बैरल थी। बुधवार को रुपया मजबूत होकर 67.45 पर बंद हुआ।

Related posts

अलीबाबा संस्थापक जैक मा बने एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति

Srishti vishwakarma

हरियाणाः सहकारी चीनी मिलों ने गन्ना पिराई मौसम में अब तक 96.13 लाख क्विंटल की पिराई

mahesh yadav

ZOOM CALL : 3 मिनट की CALL में गई 900 लोगों की नौकरी

Rahul