Breaking News featured राजस्थान राज्य

फिट इंडिया पैरा साईकिलिंग अभियान के तहत जागरूक रैली निकाल रहे CRPF के दिव्यांग जवानो का चण्डावल मे किया स्वागत।

CRPF के दिव्यांग जवानो

सोजत के चण्डावल नगर स्थित वासुदेव मंदिर मे फिट इंडिया पैरा साईकिलिंग अभीयान के तहत जागरूक रैली निकाल रहे CRPF के दिव्यांग जवानो का ग्रामीणो ने जोरदार स्वागत किया।

कोरोना काल मे लोगो को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने हेतु फिट इंडिया मुवमेन्ट के तहत 17 सितम्बर को साबरमती गुजरात से रवाना होकर यह रैली नौ सो किलोमीटर का सफर तय कर महात्मा गांधी की 150 वीं जयंति पर 2 अक्टुबर को राजघाट नई दिल्ली पंहुचकर समापन होगी।

CRPF जवानो की इस साईकिलिंग रैली मे 4 दिव्यांग,6 महिला व 14 अन्य जवान शामिल है जो साईकिलो से यात्रा कर लोगो को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर रहे है।

CRPF के दिव्यांग जवानो

CRPF के दिव्यांग जवान चण्डावल मे आयोजित जवानो के सम्मान समारोह केतहत पुरूष जवानो को माला व साफा पहनाकर तथा महिला जवानो को चुनरी ओढाकर पारंम्परिक स्वागत किया तथा प्रशस्ति पत्र,स्मृति चिन्ह व प्रतिमा भेंट की।

इस दौरान सीआरपीएफ के आईजी विक्रम सहगल,डीआईजी पुखराज जयपाल,सोजत उपखंड अधिकारी दौलतराम चौधरी,तहसीलदार भागीरथ चौधरी सहित अन्य समाजसेवी मौजुद रहें ‌।

रिपोर्टर- नथाराम बौराणा

Related posts

लखनऊ पहुंचे गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा, कल सीएम योगी करेंगे सम्‍मानित 

Shailendra Singh

मदरसों ने खारिज किया योगी सरकार का आदेश, नहीं गाया वंदे मातरम

Rani Naqvi

उत्तराखंड: कैबिनेट की बैठक में फैसला, स्टार्ट-अप को बढ़ावा देगी सरकार

Vijay Shrer