featured देश राज्य

जम्मू कश्मीर:पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ जवान को घर में मारी गोली, जवान शहीद

जम्मू कश्मीर:बारामूला और शोपियां जिलों में हुए दो अलग-अलग मुठभेड़ों में 4 आतंकवादी ढेर,एक जवान शहीद

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के जवान की उनके घर में घुस कर रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नसीर अहमद राथर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के स्थानीय कांस्टेबल थे। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा के नैरा इलाके में अज्ञात आतंकी उनके घर में घुसे और उन्हें गोली मार दी। हमले के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी मौत हो गई।

jk जम्मू कश्मीर:पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ जवान को घर में मारी गोली, जवान शहीद

 

ये भी पढें: जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़,एक आतंकवादी ढेर

 

वहीं नसीर अहमद के हमलावरों को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। आतंकियों की तलाश के लिए पूरे इलाके को खाली करा दिया गया है। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर ली गई है और हमलावरों की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि राथर गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन उनकी मौत हो गई।

 

आपको बता दें कि आतंकियों ने पिछले दो महीने में चार जवानों को अगवा कर उनकी हत्या कर दी है। पहले 6 जुलाई को आतंकियों ने शोपियां में पुलिस का जवान जावेद अहमद डार को अगवा कर हत्या कर दी। कांस्टेबल जावेद एसएसपी के साथ तैनात थे और अपनी मां के इलाज के लिए घर आए थे। जावेद अहमद डार का शव कुलगाम से मिला था। सेना के राइफलमैन औरंगजेब की भी शहादत याद होगी आपको। 14 जून की शाम को औरंगजेब का गोलियों से छलनी शव पुलवामा जिले के गुस्सु गांव में बरामद हुआ था।

 

ये भी पढें: मुश्किलों में फंसे जम्मू कश्मीर के पहले UPSC टॉपर शाह फैसल

By:Ritu Raj

 

 

Related posts

यूपी में त्रिशंकु विधानसभा के आसार, बसपा सबसे बड़ी पार्टी: सर्वे

bharatkhabar

मुंबई के कमला मिल कंपाउंड में लगी भीषण आग, 14 लोगों की मौत

Rani Naqvi

15 सितंबर से राहुल गांधी बुंदेलखंड में करेंगे रोड शो

bharatkhabar