Breaking News देश भारत खबर विशेष राज्य

CRPF ASI ने खुद को मारी गोली, मौके पर ही मौत, जांच में जुटी पुलिस

ghazipur, ex serviceman, shot, dead, old enmity

नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली के बवाना इलाके में रविवार को सीआरपीएफ के एक सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) ने कथित रूप से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने कहा कि एएसआई की पहचान राजस्थान के करौली जिले के निवासी राम गिलास मीणा के रूप में हुई है।
पुलिस ने कहा कि सीआरपीएफ के बवाना नियंत्रण कक्ष ने नरेला पुलिस थाने को सुबह सात बजकर 14 मिनट पर घटना की जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तरी) गौरव शर्मा ने कहा कि पुलिस उस स्थान पर पहुंची जहां मीणा खून से लथपथ पड़े हुए थे। उनकी गर्दन से गोली गुजर गयी थी।
अधिकारी ने कहा कि एएसआई ने खराब स्वास्थ्य के चलते स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिये आवेदन किया था। शर्मा ने कहा कि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और उनके परिवार ने किसी तरह की साजिश का संदेह नहीं जताया है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है।

Related posts

सड़कों के खस्ताहाल पर दिखा अनोखा विरोध प्रदर्शन, कांग्रेस ने विरोध में किया वृक्षारोपण

Nitin Gupta

केजरीवाल ने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग दोहराई

bharatkhabar

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 45 वीं बार मन की बात कार्यक्रम के जरिए जनता के बीच रखेंगे अपने विचार

piyush shukla