यूपी

होली आते ही सजने लगीं दुकानें, खरीददारी के लिए लोगों की भीड़

Holi होली आते ही सजने लगीं दुकानें, खरीददारी के लिए लोगों की भीड़

कासगंज। जैसे जैसे होली का त्यौहार नजदीक आ रहा है वैसे बाजारों में होली के त्योहार को लेकर रौनक देखने को मिल रही है। .इस वर्ष बाजार में एक से बढ़कर एक फैंसी पिचकारियां देखने को मिली।जहाँ बच्चे मनपसंद पिचकारियों की खरीददारी करने में लगे हुए है।

Holi होली आते ही सजने लगीं दुकानें, खरीददारी के लिए लोगों की भीड़
भले ही होली के त्यौहार आने में अभी 4 दिन बचे हो लेकिन बाजारो में खरीददारी जोरो पर चल रही है। .ऐसे में दुकानदारो ने बाजारो में तरह तरह की पिचकारियों की दुकाने सजा रखी है। युवक और बच्चे अभी से पिचकारियों की दूकान पर खरीददारी करने में जुट गए है। दुकानदारों में भी खासा रौनक देखने को मिल रही है। एक विक्रेता मानवेन्द्र सिंह बताते हैं कि
इस त्योहार पर रेडीमेड पापड ,आलू के चिप्स, कचरी की सबसे ज्यादा बिक्री होती है। इसलिए दुकानदारो ने अपनी अपनी दुकानों में सामान का स्टॉक कर लिया है। .दुकानदारो का कहना है की नोटबंदी से दुकानदारो पर कोई फर्क नही पड़ रहा है।

 rp vivek roy kasganj होली आते ही सजने लगीं दुकानें, खरीददारी के लिए लोगों की भीड़ -विवेक रॉय

Related posts

प्राइवेट अस्पतालों की खुली पोल, एक ही परिवार के सदस्य कर रहे है अस्पताल का संचालन

Breaking News

यूपी पुलिस का ‘रिश्वत वाला रेट कार्ड’ सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, एसएसपी ने दिए जांच के आदेश

rituraj

बीएसपी रैली: तीन की मौत, सीएम और मायावती ने किया मुअावजे का एलान

Rahul srivastava