featured यूपी

यूट्यूब पर फिल्म देख बन गये बदमाश,रंगदारी के आरोप में पुलिस ने दबोचा

raybareli यूट्यूब पर फिल्म देख बन गये बदमाश,रंगदारी के आरोप में पुलिस ने दबोचा

लखनऊ। राजधानी के निगोहां थानाक्षेत्र के व्यापारी से 20 लाख की फोन पर रंगदारी मांगने वाले आरोपित पुलिस की गिरफ्त में आ गयो हैं। लेकिन लखनऊ पुलिस इन आरोपितों को गिरफ्तार नहीं कर पायी, बल्कि ये आरोपित रायबरेली पुलिस के हत्थे चढ़े हैं।

बताया जा रहा है कि रायबरेली के एक सर्राफा व्यापारी से बीते 4 जुलाई को फोन से रंगदारी मांगी थी। पकड़े गए आरोपितों के पास पुलिस ने सिमकार्ड व अवैध असलहा व कारतूस बरामद किया है ।

दरअसल,बीते 4 जुलाई को रायबरेली के सर्राफा व्यापारी से 50 लाख व 5 जुलाई को राजधानी के निगोहां कस्बे के लकी ज्वेलर्स के मालिक शंकर सोनी से फोन पर धमकी देते हए 20 लाख रुपयों की रंगदारी मांगी गई थी। जिसकी प्राथमिकी निगोहां थाने पर दर्ज है।
रायबरेली पुलिस ने रतन रस्तोगी व अभिषेक उर्फ कुनाल सोनी को धर दबोचा पुलिस के द्वारा पूछताछ के दौरान इन लोगो ने बताया कि यू ट्यूब पर रंगदारी की फिल्में देखने के बाद बेरोजगारी में महंगे शौको को पूरा करने के लिए रंगदारी मांगने की योजना बनाई और रायबरेली के सर्राफा व्यापारी व निगोहां के सर्राफा व्यापारी से रंगदारी मांगी।

Related posts

लखनऊ: ‘हमें रोज़गार दो’ के नारे से गूंजेगा SCERT कार्यालय, जानिए पूरा मामला

Shailendra Singh

जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा में सेना और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर,एक जवान शहीद

rituraj

एक बार फिर ऋषि कपूर के निशाने पर गांधी परिवार

bharatkhabar