featured खेल

फीफाःक्रोएशिया को मिला 1998 के बाद पहली बार वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका

modrika फीफाःक्रोएशिया को मिला 1998 के बाद पहली बार वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका

क्रोएशिया शनिवार को मेजबान रूस के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलेगा।मालूम हो कि क्रोएशिया 1998 के बाद पहली बार फुटबॉल वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह पक्की करने का मौका पा सकी है। आपको बता दें कि क्रोएशिया ने स्वतंत्रता पाने के बाद पहली बार 20 साल पहले विश्व कप के लिए क्वालिफाई करने के बाद सेमीफाइनल तक पहुंचा।

 

modrika फीफाःक्रोएशिया को मिला 1998 के बाद पहली बार वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका

 

फुटबॉल विश्व कप के नतीजे चकित करने वाले रहे हैं।बता दें कि टीम ने 1998 में क्वार्टर फाइनल में जर्मनी को 3-0 से मात दी थी। जलाटको डालिच टीम ने ग्रुप चरण में अर्जेंटीना जैसी मजबूत टीम पर निर्भीक खेल के बूते 3-0 से जीत की। क्रोएशिया ने नाइजीरिया और आइसलैंड को भी कड़ी शिकस्त दी। और ग्रुप में सबसे अच्छी स्थिति में पर पहुंच गई।

डोमागोज विदा ने कहा कि हमने इस विश्व कप में दिखाया है कि हमें बड़े सपने देखने का अधिकार है

क्रोएशिया ने नॉकआउट चरण के पहले मुकाबले में डेनमार्क को पेनल्टी में हराया। जिसके बाद टीम यहां के आत्मविश्वास के साथ पहुंची है।रक्षा पंक्ति के खिलाड़ी डोमागोज विदा ने कहा कि हमने इस विश्व कप में दिखाया है कि हमें बड़े सपने देखने का अधिकार है। हम वास्तव में अच्छा खेल रहे हैं और हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन पर हमें निश्चित रूप से विश्वास करना चाहिए। वे टीम को अंत तक जा ले सकते हैं।

इंग्लैंड में सभी खिलाडियों ने अंग्रेजी में दिया इंटरव्यू, एक ने बोली अपनी मातृभाष

आपको बता दें कि लुका मोड्रिक जैसा दिग्गज खिलाड़ी इस टीम में हैं।टीम के खिलाड़ी इवान पेरिसिच ने मोड्रिक की तारीफ कि,वह हमारे कप्तान हैं, हम सब उनके पीछे खड़े हैं।

मोड्रिक खिलाड़ी शायद टूर्नामेंट के सबसे अच्छा मिडफील्डरों में से एक है

लुका मोड्रिक खिलाड़ी शायद टूर्नामेंट के सबसे अच्छा मिडफील्डरों में से एक है।लेकिन इस छोटे देश के लिए खिलाड़ियों का ऐसा कौशल बहुत बड़ी बात है। टीम के 16 खिलाड़ी यूरोप के पांच बड़े लीग टीमों में खेलते हैं। मोनाको के गोलकीपर दानीजेल सुबासिक डेनमार्क के खिलाफ तीन पेनल्टी का बचाव किए थे।जिसके बाद टीम में इनकी भूमिका एक हीरो की है।

महेश कुमार यदुवंशी

 

Related posts

इस्लामिक स्कूल से छुड़वाए गए 300 बंधक बच्चे, स्टाफ करता था रेप

Rani Naqvi

देश में अबतक कोविंड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या पहुंची 7400, मरने वालों का आंकडा पहुंचा 239

Rani Naqvi

कानपुर: कार के साइलेंसर से आ रही है आवाज तो हो जाए सतर्क, हो रही इस चीज की चोरी

Shailendra Singh