featured उत्तराखंड

उत्तराखंड परिवहन के कर्मचारियों पर ‘संकट’, शासन से लगाई गुहार

uk transport उत्तराखंड परिवहन के कर्मचारियों पर 'संकट', शासन से लगाई गुहार
अंकित साह, संवाददाता, हल्द्वानी

कोरोना महामारी के चलते उत्तराखंड परिवहन विभाग इन दिनों के संकट के दौर से गुजर रहा है। कर्मचारियों को पिछले 4 महीने से तनख्वाह नहीं दी गई है, कोविड से रोडवेज के 15 कर्मचारियों की मौत हो गयी है, जिनके लिये सरकार से किसी भी तरह की मुवावजे तक का घोषणा तक नहीं की गई है।

आपको बता दें कि अन्य राज्यों में कोविड के दौरान मरने वाले कर्मचारियों को 50 लाख का बीमा करवाया गया है। इस बारे में भारत खबर से बातचीत में कर्मचारी नेता कमल पपने का कहना है कि उत्तराखंड रोडवेज की बसें उत्तराखंड की सीमा तक ही जा रही हैं। जिसके चलते रोडवेज की गाड़ियों का तेल का पैसा भी नहीं निकल पा रहा है।

कर्मचारी नेता ने सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि जब तक कोविड के मामले एकदम कम नहीं हो जाते तब तक के लिए रोडवेज की बसों का संचालन पूरी तरह से बंद कर देना चाहिए।

Related posts

करंसी बैन के मुद्दे को लेकर राज्यसभा 2 बजे तक स्थगित

shipra saxena

बिहारी बाबू फिर हुए खफा, पीएम मोदी के नोट बैन सर्वे पर उठाए सवाल

shipra saxena

लखनऊ में AAP का मटका फोड़ प्रदर्शन, सैकड़ों कार्यकर्ता रहे शामिल  

Aditya Mishra