Breaking News featured यूपी

बैंक लूट में शामिल चार अपराधी गिरफ्तार, जनपद प्रयागराज का मामला

बैंक लूट में शामिल चार अपराधी गिरफ्तार, जनपद प्रयागराज का मामला

प्रयागराज: बैंक लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थाना मऊआइमा जनपद प्रयागराज का यह मामला बताया जा रहा है। इन आरोपियों की पुलिस को कई दिनों से तलाश थी।

बरामद किए कई हथियार

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इन आरोपियों से कई हथियार भी बरामद किए। यह सभी लोग पूरी रणनीति से कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। इनके पास से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस 315 बोर, 4 देसी बम और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

पुलिसकर्मियों के अनुसार बैंक लूट के दौरान इनका एक आदमी बैंक में घुसकर पूरी निगरानी करता था और दूसरे साथियों को अपडेट देता था। इसके बाद अन्य सभी मिलकर घटना को अंजाम देते थे।

चेकिंग अभियान करके हुई गिरफ्तारी

थाना मऊआइमा पुलिस और एसओजी (गंगा पार) की टीम ने संयुक्त रूप से अपराध नियंत्रण अभियान चला रहे हैं। जिसमें जगह जगह पर चेकिंग करके अपराधियों की गिरफ्तारी हो रही है। इस तरह की अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए प्रदेश सरकार भी लगातार आदेश जारी करती रहती है। बैंक लूट ही नहीं, सभी तरह की अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए  पुलिस बल को चौकन्ना रहने के निर्देश दिए गए हैं। किसी तरह की लापरवाही पर सख्त एक्शन लिया जा रहा है। प्रशासन प्रदेश की शांति व्यवस्था को बरकरार रखने के लिए इस तरह के चेकिंग अभियान चलाता रहता है।

Related posts

22 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार, इस मुहूर्त में भाईयों की कलाई पर राखी बांधे बहनें

Saurabh

देश में सबसे ज्यादा पत्रकार मुंबई में हुए कोरोना के शिकार, 163 पत्रकारों का हुआ टेस्ट 51 कोरोना पॉजिटिव

Rani Naqvi

राजनीति की खबरों पर सोनू सूद ने तोड़ी चुप्पी, जाने क्या है

Rani Naqvi