खेल

बांग्लादेश की टीम को है इस इंटरनेशनल क्रिकेटर की तलाश, नहीं चल रहा कहीं पता

pragyan ojha

नई दिल्ली। बांग्लादेश की टीम को इंटरनेशनल क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा की तलाश है जिनका कही पता नहीं चल रहा है। दरअसल इन दिनों स्पिनर प्रज्ञान ओझा और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) में कुछ अच्छा नहीं चल रहा है। भारतीय टीम से बाहर चल रहे 31 साल के प्रज्ञान से सीएबी का संपर्क नहीं हो पा रहा है। ऐसे में प्रज्ञान के बिना ही बंगाल की 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई है। गुजरात के खिलाफ 17 सितंबर से शुरू हो रहे दो वॉर्म-अप मैचों के लिए प्रज्ञान का नाम नहीं है।

pragyan ojha
pragyan ojha

बता दें कि प्रज्ञान ओझा पिछले दो सीजन से बंगाल टीम में खेल रहे थे। अब वह हैदराबाद लौटना चाह रहे हैं। हैदराबाद टीम से वह पहले भी प्रथम श्रेणी क्रिकेट में खेलते रहे हैं। लेकिन सीएबी ने उन्हें एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) नहीं दिया है। सीएबी के ज्वाइंट सेक्रेटरी अभिषेक डालमिया ने कहा कि प्रज्ञान से हमारा संपर्क नहीं हो पा रहा है।

वहीं प्रज्ञान ओझा ने कोच साइराज बहुतुले से भी कोई संपर्क नहीं किया है। टीम के नियमित कप्तान मनोज तिवारी के दिलीप ट्रॉफी में खेलने की वजह से बंगाल की टीम श्रीवत्स गोस्वामी की कप्तानी में खेलेगी। ओझा ने अपने टेस्ट करियर के दौरान 24 टेस्ट में 113 विकेट लिए हैं। उन्होंने आखिरी बार नवंबर 2013 में टेस्ट खेला था।

Related posts

सर्वे में सचिन और विराट को पीछे छोड़ सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी बने एमएस धोनी

Ankit Tripathi

पुणे को एक रन से हराकर मुंबई बनी IPL 10 की बाहुबली टीम

Rani Naqvi

आईसीसी टेस्ट क्रिकेट की ताजा रैंकिंग में भारत सबसे ऊपर

Rani Naqvi