खेल featured

क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी ने लगाया दूसरी औरतों के साथ संबंध होने के आरोप

shami क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी ने लगाया दूसरी औरतों के साथ संबंध होने के आरोप

नई दिल्ली। टीम इंडिया के फास्ट बॉलर मोहम्मद शमी की पत्नी ने पति पर टॉर्चर और एक्सट्रा मैरिटल अफैयर्स का आरोप लगाया है। पत्नी हसीन जहान ने फेसबुक पर शमी के फेसबुक मैसेजेस और वाट्सऐप चैट के स्क्रीनशॉट को पोस्ट किया है। जिसमें शमी के कई महिलाओं के अवैध संबंधों के बारे में लिखा हुआ हैं। हसीन जहान ने आरोप लगाए हैं कि शमी और उनके परिवार वाले उनको मारना चाहते हैं। उनके परिवार वाले काफी टॉर्चर करते हैं। उनकी मां और भाई अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं। पोस्ट वायरल होने के बाद मोहम्मद शमी ने फेसबुक पर इन आरोपों को सीधे-सीधे नाकारा है।

shami क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी ने लगाया दूसरी औरतों के साथ संबंध होने के आरोप

बता दें कि शमी ने आरोपो को नकारते हुए लिखा कि ये जितनी भी खबरें हमारी पर्सनल लाइफ के बारे में चल रही हैं, ये सब सरासर झूठ है। ये कोई बहुत बड़ी साजिश है और ये मुझे बदनाम करने और मेरे गेम खराब करने की कोशिश की जा रही है। हसीन जहान ने बताया- ”शमी ने साउथ अफ्रीका टूर से आने के बाद उनकी पिटाई की। वो काफी समय से मेरे साथ ऐसा कर रहे थे। लेकिन अब ज्यादा हो चुका है। मैंने उन्हें गलती सुधारने का काफी वक्त दिया और खुद को शांत करने की काफी कोशिश की। मैंने उन्हें शांत करने की कोशिश करती रही।

लेकिन वो कहते थे कि अपनी भलाई चाहती हो तो चुप रहो। अब हसीन जहान ने शमी पर लीगल एक्शन लेने का फैसला लिया है। हसीन जहान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैंने अपने परिवार और बेटी के लिए खुद को समझाने की काफी कोशिश की। लेकिन उन्होंने काफी टॉर्चर किया और जब मैंने उनके फोन में कई महिलाओं से अश्लील बातें देखीं तो मैं पूरी तरह से टूट गई। मैं और सहन नहीं कर सकती और अब मैंने शमी पर लीगल एक्शन का फैसला लिया है। शमी फिलहाल दयोधर ट्रॉफी में इंडिया ए की तरफ से खेल रहे हैं। वो अब तक टीम इंडिया में 30 टेस्ट, 7 टी-20 और 50 वनडे मैच खेल चुके हैं।

Related posts

वायु सेना और एचएएल के बीच रिश्ता सार्वजनिक बहस का विषय नहीं-बी. एस. धनोआ

rituraj

World Corona Update: वैश्विक कोरोना मामलों का आंकड़ा 35.09 करोड़ के पार, टॉप पर बरकरार अमेरिका

Neetu Rajbhar

ब्राज़ीलियाई राज्य बाहिया रूसी स्पूतनिक वी वैक्सीन की 50 मिलियन डोज लेगा

Trinath Mishra