featured खेल देश भारत खबर विशेष

क्रिकेट नहीं इस खेल में हाथ अजमाना चाहते थे अश्विन, जाने कुछ रोचक तथ्य

Ravichandran Ashwin क्रिकेट नहीं इस खेल में हाथ अजमाना चाहते थे अश्विन, जाने कुछ रोचक तथ्य

नई दिल्ली: टीम इंडिया के धांसू स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन आज अपना 32वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 500 से भी ज्यादा खिलाड़ियों को शिकार बनाने वाले अश्विन ने बल्लेबाजी में भी खुद को कई बार साबित किया। आइए उनके जन्मदिन पर उनसे जुड़ी कुछ खास बातें जानते हैं।

Ravichandran Ashwin क्रिकेट नहीं इस खेल में हाथ अजमाना चाहते थे अश्विन, जाने कुछ रोचक तथ्य

बल्लेबाज बनना चाहते थे रविचंद्रन अश्विन

रविचंद्रन अश्विन का पहला प्यार क्रिकेट नहीं था। वह फुटबॉल खेलते थे। माना जाता था कि अच्छी कद काठी होने के कारण फुटबॉल में वह बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं, लेकिन संयोग से अश्विन क्रिकेट में आ गए। हालांकि क्रिकेट में भी पहले वह एक बल्लेबाज बना चाहते थे, लेकिन युवावस्था में गंभीर चोट के कारण ही अश्विन ने बल्लेबाजी की ओर ध्यान देना कम कर दिया। 14 वर्ष की उम्र में उनके पेल्विक एरिया में चोट लगी थी।

वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था डेब्यू

इसी वजह से वह दो महीने तक बिस्तर पर रहे। इसी के चलते उन्होंने बल्लेबाजी की जगह गेंदबाजी पर ध्यान देना शुरू किया। अश्विन के पिता भी क्रिकेटर थे। वह क्लब क्रिकेटर थे। अश्विन के पिता जिस क्लब के लिए क्रिकेट खेलते थे, अश्विन ने भी उसी से क्रिकेट खेलने की शुरुआत की। 5 जून 2010 को श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था, जबकि 6 नवंबर 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया।

Ravichandran Ashwin 2 क्रिकेट नहीं इस खेल में हाथ अजमाना चाहते थे अश्विन, जाने कुछ रोचक तथ्य

2011 में की थी शादी

अश्विन ने अपनी बचपन की दोस्त प्रीति नारायणन से 2011 में शादी की। अश्विन को 2014 में अर्जुन अवॉर्ड दिया गया। इसके साथ ही 2012-13 में उन्हें बीसीसीआई ने साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर के खिताब से भी नवाजा।

अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट किया था धमाकेदार डेब्यू

-अश्विन ने अपने डेब्यू टेस्ट में 9 (3/81, 6/47) विकेट चटकाए, जो नरेंद्र हिरवानी (8/61, 8/75) के बाद पदार्पण टेस्ट में किसी भारतीय बॉलर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी रही. अश्विन ने भारतीय टीम में पदार्पण करते हुए 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में (वेस्टइंडीज के खिलाफ) न सिर्फ 22 विकेट चटकाए, बल्कि अपने तीसरे ही टेस्ट में शतक (103 रन) भी जड़ दिया.

ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर और टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर

दिसंबर 2016 में अश्विन को आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर और टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया. तब टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष गेंदबाज अश्विन ने आईसीसी के वोटिंग अवधि 14 सितंबर 2015 से 20 सितंबर 2016 के दौरान 8 टेस्ट मैचों में 15.39 की औसत से 48 विकेट चटकाए थे. इसके अलावा बल्ले से 42 की औसत से 336 रन बटोरे थे. इस दौरान अश्विन ने 19 टी-20 इंटरनेशनल में 15.62 की औसत से 27 विकेट झटके.

Related posts

मेहनत के बल पर देश का प्रधानमंत्री बन सकता है भाजपा कार्यकर्ता: अमरपाल मौर्य

Shailendra Singh

अपनी राशि के अनुसार विश्व पर्यावरण दिवस पर करें वृक्षारोपण, जानिए पूरी सूची

Aditya Mishra

Corona Update In India: पिछले 24 घंटे में मिले 6,317 नए केस, 318 मरीजों ने हारी जिन्दगी

Rahul