featured यूपी

प्रेमिका से पहले Video Call पर लड़ाई की, फिर श्मशान में जाकर खुद को मारी गोली

प्रेमिका से पहले Video Call पर लड़ाई की, फिर श्मशान में जाकर खुद को मारी गोली

हमीरपुर। इश्क वह बला है, जिसने सभी को छला है… कहावत जरुर थोड़ी फिल्मी है, लेकिन हमीरपुर में जो हुआ वह पूरी तरह से सच है। एक युवक ने प्रेम जाल में फंस कर अपनी जान दे दी। श्मशान घाट पर जाकर खुद को अवैध तमंचे से गोली मारकर खत्म कर लिया।

बताया जा रहा है मृतक अपने यहां काम करने वाली एक युवती से प्रेम करता था। उसके साथ आए दिन हो रही लड़ाई से वह बहुत परेशान रहने लगा और आखिरी में सुसाइड कर लिया। युवक ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट में अपना पूरा दर्दा बंया किया।

दरअसल, कुरारा कस्बा के 42 वर्षीय ओमप्रकाश प्रजापति इंडियन बैंक की उपशाखा चलाते थे। गुरुवार को कुरारा के भौली रोड पर स्थित श्मशान घाट पहुंचकर उन्होंने खुद को गोली मारकर अपनी जान दे दी। इस दौरान वह वीडियो कॉल पर अपने किसी मित्र से बात कर रहे थे, इस बात की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी। पुलिस जब परिजनों के साथ घटनास्थल पर पहुंची तो मृतक के जेब से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। उसमें साफ लिखा हुआ है कि उसने उसके यहां काम करने वाली महिला के प्रेमजाल में फंस कर अपनी जान दी है। उस महिला ने ओमप्रकाश को धोखा दिया है।

काम देकर बहुत बड़ी गलती कीः मृतक का सुसाइड नोट

मृतक ओमप्रकाश ने सुसाइड नोट में अपने माता-पिता, पत्नी और बच्चों से माफी मांगी है और खुद को अच्छा बेटा व पिता न बन पाने की बात लिखी है। उन्होंने लिखा कि उसने अपने यहां काम करने वाली एक महिला के प्रेम में फंसकर बहुत बड़ी गलती कर दी। उसने अपनी दूसरी आइडी उसके नाम करा दी, जिसके बाद वह महिला हिसाब में हेराफेरी करने लगी। ओमप्रकाश जब उससे हिसाब मांगता तो वह झगड़ा करने लगती। कई बार तो महिला के पति ने भी उसे धमकी दी थी। नोट में लिखा है कि महिला पिछले एक साल से उसे मरने के लिए प्रेरित कर रही थी।

वहीं, पुलिस ने पूरे मामले को दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related posts

सपा नेता ने खोजा प्रचार का अनोखा तरीका, अब अखिलेश यादव की फोटो व योजनाएं पहुंचेंगी घर-घर

Aditya Mishra

झारखंड में बाबूलाल मरांडी की पार्टी ने हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार से लिया समर्थन वापस 

Rani Naqvi

26 अगस्‍त से राष्‍ट्रपति कोविंद का चार दिवसीय यूपी दौरा, जानिए पूरा कार्यक्रम

Shailendra Singh