featured राजस्थान राज्य

औद्योगिक निवेश का बेहतर वातावरण तैयार करना प्राथमिकता – उद्योग मंत्री

उद्योगमंत्री परसादी लाल मीणा.. औद्योगिक निवेश का बेहतर वातावरण तैयार करना प्राथमिकता - उद्योग मंत्री

राजस्थानः उद्योग व राजकीय उपक्रम मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा है कि प्रदेश मेंऔद्योगिक निवेश का बेहतर माहौल तैयार करते हुए निवेश बढ़ाने के लिए देशी-विदेशी निवेशकों को आकर्षित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य के औद्योगिक विकास और रोजगार सृजन के लिए जनघोषणा पत्र के विभाग से संबंधित बिन्दुओं को लागू करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी।

उद्योगमंत्री परसादी लाल मीणा.. औद्योगिक निवेश का बेहतर वातावरण तैयार करना प्राथमिकता - उद्योग मंत्री
औद्योगिक निवेश का बेहतर वातावरण तैयार करना प्राथमिकता – उद्योग मंत्री

मीणा सोमवार को सचिवालय में मीडिया से रुबरु हो रहे थे। उन्होंने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को 100 दिवसीय कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश देते हुए एक दो दिन में ही कार्ययोजना को अंतिम रुप देने को कहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में उद्योगों के संतुलित विकास और अधिक से अधिक युवाओं को इनसे रोजगार उपलब्ध कराने के लिए हमारी सरकार नई औद्योगिक नीति लेकर आएगी।

मंत्री मीणा ने कहा कि प्रदेश के गांव-गांव में परंपरागत हस्तशिल्प और लघु व ग्रामीण उद्योगों की समृद्ध विरासत और शिल्पियों के हाथों के हुनर को सारी दुनिया हाथोंहाथ लेती है, ऎसे में परंपरागत उद्योग धंधों और हस्तशिल्प के संरक्षण, संवद्र्धन व प्रोत्साहन दिया जाएगा और आवश्यकता महसूस हुई तो कलस्टर आधारित एप्रोच अपनाते हुए कलस्टर विकसित किए जाएंगे।

इसे भी पढ़ेंःराजस्थानःउद्योग मंत्री कल सुबह 10 बजे जेईसीसी सीतापुरा में एक्सिलरेट-2018 का उद्घाटन करेंगे

उद्योग मंत्री ने कहा कि कारोबार सुगमता के लिए प्रदेशों की ईओडीबी रेंकिंग में हमारा प्रदेश पिछले तीन साल से लगातार नीचे जा रहा हैं। हमारा प्रयास होगा कि बिजनस रिफोम्र्स एक्सन प्लान को प्रभावी तरीके से लागू कर प्रदेश में कारोबार लगाने व कारोबार से संबंधित आवश्यक प्रक्रियाओं के निष्पादन की समयवद्ध प्रक्रिया को कारगर तरीके से लागू किया जाएगा ताकि प्रदेश की ईओडीबी रेंकिंग में सुधार हो और पहली पंक्ति के प्रदेशों में शुमार हो सके।

प्रदेश में सिंगल विण्डो क्लियरेंस सिस्टम लागू होने के बावजूद इसकी जानकारी आम कारोबारी तक नहीं है। उन्होंने कहा कि सिंगल विण्डों सिस्टम को सक्रिय करते हुए आम नागरिकों को सभी तरह के उद्योग व इससे संबंधित कार्यों के लिए समयवद्ध ऑनलाइन सेवाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें-5 स्टार होटल से मंत्री बनाएं दूरी- पीएम मोदी

मीणा ने कहा कि युवाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। युवाओं को अनुदानित ऋण योजनाओं से जोड़ते हुए स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। जिला उद्योग केन्द्रों को सक्रिय करते हुए निवेशकों व स्वरोजगार के लिए केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं और प्रक्रियाओं की जानकारी जिला स्तर पर ही उपलब्ध कराने की व्यवस्था होगी।

उद्योग मंत्री ने कहा कि प्रदेश के औद्योगिक विकास में सहभागिता तय करते हुए राज्य के लघु, मध्य व सूक्ष्म उद्यमों सहित प्रदेश के औद्योगिक परिसंघों से सीधा संवाद कायम किया जाएगा ताकि औद्योगिक विकास, बेहतर औद्योगिक माहौल और प्रदेश में रोजगार के अधिक अवसर व राज्य में तैयार उत्पादों को देश विदेश मे बाजार मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हाट बाजारों में मेला प्रदर्शनियों व सेलर-बायर मीट की नियमित व्यवस्था की जाएगी। विभाग व संस्थाओं की मोनेटरिंग व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा।

Related posts

रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन आज से दो दिन के भारत दौरे पर

rituraj

जानिए कब लॉन्च हो सकता है चंद्रयान-3, कोरोना लॉकडाउन की वजह से मिशन में हुई देरी

pratiyush chaubey

अतीक अहमद की लखनऊ और प्रयागराज की तीन संपत्तियां आज होंगी कुर्क, प्रयागराज से टीम को किया गया रवाना

Rahul