featured खेल

IPL के लिए बदल सकता है CPL का शेड्यूल, BCCI कर रही बात

61 BCCI 5 IPL के लिए बदल सकता है CPL का शेड्यूल, BCCI कर रही बात

कैरेबियाई प्रीमियर लीग 1 हफ्ते या 10 दिन पहले आयोजित करने को लेकर BCCI वेस्टइंडीज क्रिकेट से बातचीत कर रहा है। दरअसल CPL 28 अगस्त से शुरू होना है और उसका फाइनल मैच 19 सितंबर को खेला जाएगा। जबकि IPL-14 के बाकी बचे मैचों को 18 सितंबर से 10 अक्टूबर तक खेले जाने की संभावना है। ऐसे में खिलाड़ियों का दोनों लीग में हिस्सा बनना मुश्किल होगा।

BCCI कर रहा वेस्टइंडीज क्रिकेट से बात

सूत्रों के मुताबिक BCCI की वेस्टइंडीज क्रिकेट से बातचीत चल रही है। और उम्मीद जताई जा रही है कि CPL कुछ दिन पहले समाप्त हो जाता है तो इससे खिलाड़ियों को एक बायो बबल से दूसरे में स्थानांतरित करने में मदद मिलेगी। इससे खिलाड़ी सही समय पर दुबई पहुंचकर वहां 3 दिन के अनिवार्य क्वॉरेंटीन में रह सकते हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स को झटका

कोलकाता नाइट राइडर्स के फास्ट बॉलर पैट कमिंस IPL के UAE चरण में नहीं खेलेंगे। बताया जा रहा है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को फैसला लेना है कि अन्य आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को इस लीग में भाग लेने की अनुमति देकर मानसिक रूप से कठिन बायो बबल में ज्यादा समय बिताने देना समझदारी होगी या नहीं।

अक्टूबर-नवंबर में T20 वर्ल्ड कप

एक रिपोर्ट में मुताबिक कमिंस कई लाख डॉलर के IPL अनुबंध के बावजूद पहले ही कह चुके हैं कि वह इस सीजन में T20 टूर्नामेंट के लिए नहीं लौटेंगे। अक्टूबर-नवंबर में भारत में T20 वर्ल्ड कप खेला जाना है, और CA को भी इसे देखते हुए खिलाड़ियों के कार्यभार और जैविक रूप से सुरक्षित माहौल के अंदर होने वाली थकान जैसे पहलुओं को देखना होगा।

Related posts

मेरठ: होम्‍योपैथी से भी संभव है चमत्कार! यहां होम्योपैथिक दवाइयों से हो रहा गंभीर बीमारियों का इलाज

Saurabh

UP: मुख्‍यमंत्री योगी का निर्देश, कोरोना प्रभावित 12 जिलों की करें विशेष निगरानी

Shailendra Singh

Acid Attack in Karnataka: कर्नाटक में 3 छात्राओं पर युवक ने एसिड से किया हमला, आरोपी अरेस्ट

Rahul