featured देश राज्य

केरल में बाद से तबाही,सीपीआई(एम) विधायक साजी चेरियन केरल के हालात को देख कर हुए भावुक

केरल में बाद से तबाही,सीपीआई(एम) विधायक साजी चेरियन केरल के हालात को देख कर हुए भावुक

नई दिल्ली:  केरल में बाढ़ ने तबाही मचा रखी है। करेल में बाढ की चपेट में आने से अब तक 324 लोगों की मौत हो गई है और अभी भी लगभग 50,000 लोग फंसे हुए हैं। इस बीच केरल के सीपीआई(एम) विधायक साजी चेरियन केरल के हालात को देखते भावुक हो गए और कैमरे के सामने फूट-फूट कर रोने लगे। एक टीवी कार्यक्रम में पहुंचे साजी ने प्रधानमंत्री से गुहार लगाई कि यहां हेलिकॉप्टर की जरुरत है। नेवी के मदद की जरुरत है और एअरलिफ्टिंग ही एक मात्र विकल्प है। अगर फौरन मदद नहीं मिली तो 50,000 लोग अपनी जान से हाथ धो बैठेंगे।

 

kerala flood केरल में बाद से तबाही,सीपीआई(एम) विधायक साजी चेरियन केरल के हालात को देख कर हुए भावुक

 

ये भी पढें:

अरविंद केजरीवाल ने बाढ़ से प्रभावित केरल के लिए 10 करोड़ रुपये की सहायता का किया ऐलान
केरल के बाद छह राज्यों भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
पीएम मोदी ने किया बाढ़ प्रभावित केरल का हवाई सर्वेक्षण,अब तक 324 लोगों की मौंत

 

 

वहीं बाढ़ और बारिश के हालात का जायजा लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल पहुंच चुके हैं। वे कोच्चि में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। पीएम आज केरल के बाढ़ प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण भी करेंगे। केरल के कुल 13 जिले बाढ़ की चपेट में हैं और अभी तक 324 लोगों की मौत हो चुकी है।

 

बता दें राहत बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ कर्मियों के अलावा सेना, नौसेना, वायुसेना के कर्मियों ने बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित इलाकों में अपने-अपने घरों की छतों, ऊंचे स्थानों पर फंसे लोगों को निकालने का कार्य शुरू किया है।

 

ये भी पढें:

केरल में बाढ ने मचाई तबाही, अब तक 324 लोगों की मौत
बाढ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने पीएम मोदी पहुंचे केरल

 

By: Ritu Raj

Related posts

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मुताबिक अब CJI का दफ्तर RTI के दायरे में आएगा 

Rani Naqvi

पबजी भारत में क्यों हुआ बैन, जानकर आप हो जायेंगे हैरान

Trinath Mishra

Hathras Gangrape प्रकरण पर बोले CM योगी, दोषियों पर होगी कठोर कार्रवाई

Trinath Mishra