featured देश

देश में 30 लाख के पार एक्टिव केस, 24 घंटे में 3.79 लाख नए केस

corona 2 देश में 30 लाख के पार एक्टिव केस, 24 घंटे में 3.79 लाख नए केस

देश में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार जारी है। पिछले कई दिनों से कोरोना केस और मौत के आंकड़ों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 3,79,257 नए मामले सामने आए, जबकि 3645 मरीजों की जान गई है। जो पिछले दिनों के मुकाबले में सबसे अधिक आंकड़ा है।

कोरोना के कुल आंकड़ें

24 घंटे में आए केस- 3,79,257

24 घंटे में कुल मौतें- 3,645

संक्रमितों का कुल आंकड़ा- 1,83,76,524

कुल एक्टिव मामलों की संख्या- 30,84,814

मरने वालों का कुल आंकड़ा- 2,04,832

ठीक हुए मरीजों की संख्या-1,50,86,878

अबतक कुल वैक्सीनेशन- 15,00,20,648

रिकवरी रेट 82 फीसदी के करीब

बता दें कि देश में मृत्यु दर 1.12 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट करीब 82 फीसदी। साथ ही एक्टिव केस बढ़कर 16 फीसदी से ज्यादा हो गए। वहीं कोरोना एक्टिव केस मामले में, और कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है।जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील, मैक्सिको के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है।

महाराष्ट्र: 24 घंटे में 63,309 नए मरीज

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 63,309 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 985 मरीजों की मौत हो गई। जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 44,73,394 और मरने वालों की संख्या 67,214 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में 61,181 मरीज सही हुए, जिसके बाद राज्य में अबतक 37,30,729 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं। और 6,73,481 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

दिल्ली: 24 घंटे में आए 25,986 नए मरीज

कोरोना के रोज आते आंकड़े दिल्ली में डरा रहे हैं। राजधानी में बीते 24 घंटे के दौरान 25,986 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं, और 368 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया। दिल्ली में कुल मामले 10,53,701 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 14,616 पहुंच गई है। रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 81,829 नमूनों की जांच की गई थी और संक्रमण दर 31.76 फीसदी हो गई है। इस बीच संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 99,752 जबकि 9,39,333 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं

Related posts

राजस्थान में नहीं घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, पेट्रोल पंप संचालकों को नुकसान, बंद हो गए 200 से अधिक पेट्रोल पंप

Saurabh

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी LIVE: जलियांवाला बाग की नई गैलरी का उद्घाटन

Saurabh

किसानों के समर्थन में आया RSS संगठन एसजेएम, केजरीवाल भी रख रहे एक दिन का उपवास

Aman Sharma