Breaking News featured यूपी हेल्थ

लखनऊ और वाराणसी में डीआरडीओ कोविड अस्पताल बनने की प्रक्रिया अंतिम चरण में

DRDO द्वारा बनाए जा रहे कोविड अस्पताल की पहली तस्वीरें, तेजी से हो रहा काम

लखनऊ:उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने के बाद स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह चरमरा गई। उसके बाद रक्षा मंत्री के द्वारा उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए डीआरडीओ की तरफ से अस्पताल बनाने के लिए कहा गया था। जिनका काम लगभग पूरा हो चुका है और जल्द ही ये सभी अस्पताल शुरू हो जाएंगे।

लखनऊ और वाराणसी में बन रहे डीआरडीओ के अस्पताल

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब रोजाना 30 हज़ार से अधिक आने के बाद प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से चरमरा गई।इसके बाद उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को पटरी पर लाने के लिए लखनऊ से सांसद और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इससे जुड़ा एक बड़ा फैसला लिया।

इसके बाद राजधानी लखनऊ और वाराणसी में डीआरडीओ के द्वारा कोविड-19 अस्पताल बनाए जा रहे हैं। इन अस्पतालों में L1 L2 L3 सभी के बेड होंगे। जहां पर कोरोना अस्पताल बनाने को लेकर के करीब 1 हफ्ते से तैयारियां चल रही हैं और तैयारियां अंतिम चरण में है। जिसके बाद जल्द ही ये अस्पताल शुरू हो जाएंगे और कोरोना संक्रमित मरीजों को इलाज मिल पाएगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया आदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज टीम 11 की बैठक में डीआरडीओ के वाराणसी और लखनऊ में बन रहे अस्पताल को लेकर के निर्देश दिए जिसमें कहा की डीआरडीओ के सहयोग से लखनऊ और वाराणसी में कोविड अस्पताल की स्थापना की कार्यवाही पूर्ण होने वाली है। सभी आवश्यक चिकित्सकीय सुविधाओं से युक्त इन दोनों अस्पतालों के क्रियाशील होने से प्रदेश के चिकित्सा संसाधन और सुदृढ़ होंगे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इनके सहज संचालन के लिए आवश्यक प्रशिक्षित मानव संसाधन आदि के संबंध में व्यवस्था कर ली जाए।

 

Related posts

पीएम से मिलने की योजना बना रहा निर्मोही अखाड़ा, ये होंगी मांगे

Trinath Mishra

किंग खान की हिट और दिलो-दिमाग पर सिरहन पैदा करने वाली कुछ फिल्में

Trinath Mishra

संदिग्ध हालत में महिला का मिला शव

piyush shukla