featured यूपी

Covid Cases In UP: बीते 24 घंटे में मिले सिर्फ इतने केस

Covid Cases In UP: बीते 24 घंटे में मिले सिर्फ इतने केस

Covid Cases In UP: लखनऊ उत्तर प्रदेश में कोरोना की रफ्तार पर फुल स्टॉप लग चुका है। कोरोना पर सीएम योगी का मॉडल कारगर साबित हुआ है। अब यूपी में सिर्फ 14285 एक्टिव कोरोना के केस ही बचे है। बीते 24 घंटे में कोरोना के मात्र 90 मामले ही सामने आए है।

प्रदेश के कई जिले कोरोना फ्री

प्रदेश के जिले अलीगढ़-हाथरस-ललितपुर-श्रावस्ती और महोबा कोरोना फ्री हो चुके है। प्रदेश में अब 37 जिले ही बचे है जहां कोविड के एक्टिव केस है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 256975 टेस्ट किए गए। इसके साथ 134 लोग कोरोना को मात देकर घर वापस गए है।

98.06 रिकवरी रेट

प्रदेश में कोरोना का रिकवरी रेट 98.06 फीसदी है। जबकि पॉजिटिविटी दर 2.70 फीसदी है। देश में कोरोना की जांच करने वाला राज्य यूपी है। यूपी में 6.38.782 करोड़ टेस्ट किए गए है।

देश के राज्यों में अभी भी संक्रमण का डर

देश में अभी कोरोना बिलकुल खत्म नहीं हुआ है। इसके साथ ही तीसरी लहर का खतरा भी बना हुआ है। प्रधानमंत्री ने कोविड नियमों में सख्ती लाने की बात भी कही है। देश के राज्यों में भी अभी कोरोना का प्रकोप जारी है। महाराष्ट्र-उड़ीसा जैसे राज्य अभी भी कोविड की मार से उबर नहीं पाए है।

Related posts

बीजेपी की पहली सूची में किसे मिला मौका, जानिए महोबा और गाजियाबाद का हाल

Aditya Mishra

राजस्थानःजयपुर शहर यूनेस्को के ‘विश्व विरासत’ के रूप में मान्यता लिए नाम प्रस्तावित

mahesh yadav

शामली: गैस लीक होने से 300 बच्चे बीमार, सीएम ने दिए जांच के आदेश

Pradeep sharma