featured यूपी

लखनऊ के बाजारों में लापरवाही वाली खरीदारी, कोरोना को दे रहे दावत

लखनऊ के बाजारों में लापरवाही वाली खरीदारी, कोरोना को दे रहे दावत

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर ने कोहराम मचाना शुरू कर दिया है। शनिवार को राजधानी लखनऊ में रिकॉर्ड 1041 मामले सामने आए हैं, जबकि पूरे प्रदेश में यह आंकड़ा 3290 पहुंचा है।

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच जनता की लापरवाही भी सामने आ रही है। सरकार के तमाम निर्देशों के बाद भी लोग लापरवाही की हदें पार करते जा रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिग और मास्क के प्रयोग को अनिवार्य कर दिया गया है। उसके बाद भी लोग लापरवाही से कोरोना को दावत दे रहे हैं।

तस्‍वीरों में देखिए लोगों की लापरवाही

शनिवार को राजधानी के सबसे व्यस्त बाजारों में से एक अमीनाबाद ने जमकर लापरवाही देखने को मिली। तस्‍वीरों में देखिए कितनी हो रही है लापरवाही…

1- महिला अपने करीब छह महीने के बच्चे के साथ खरीदारी करने आई है, जबकि सरकार की स्पष्ट गाइडलाइन है कि बुजुर्ग और बच्चों को भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचना चाहिए। महिला ने खुद तो मास्क लगाया है, लेकिन बच्चे की सुरक्षा की चिंता नहीं है।

lucknow लखनऊ के बाजारों में लापरवाही वाली खरीदारी, कोरोना को दे रहे दावत

 

2- रिक्शे पर जा रहीं इन दो महिलाओं में से एक ने मास्क ही नहीं लगाया है, जबकि दूसरी महिला ने मास्क तो लगाया है लेकिन उसको मुंह के नीचे सरका दिया है। जबकि मास्क लगाने का तरीका है कि इससे नाक और मुंह दोनों पूरी तरह से ढके होने चाहिए।

lucknow 4 लखनऊ के बाजारों में लापरवाही वाली खरीदारी, कोरोना को दे रहे दावत

 

3- अमीनाबाद में ही गड़बड़झाला के ठीक सामने दुकानदार और ग्राहक दोनों ही लापरवाह नजर आ रहे हैं। यहां गन्ने की रस की दुकान, पान और महिला के श्रृंगार बेचने वाली दुकान है।

lucknow 3 लखनऊ के बाजारों में लापरवाही वाली खरीदारी, कोरोना को दे रहे दावत

 

यहां दिखी जागरुकता

एक तरफ तो दुकानदार और ग्राहक दोनों की लापरवाही देखने को मिल रही है। वहीं, दूसरी ओर प्रताप मार्केट में दुकानदार बेहद सजग दिखाई दिए। दुकान के सामने ग्राहकों के पहुंचते ही सबसे पहले उनका तापमान चेक किया जा रहा है। फिर हाथों को सैनिटाइज करवाया जा रहा है और उसके बाद ही उन्हें दुकान के अंदर जाने दिया रहा है।

lucknow 2 लखनऊ के बाजारों में लापरवाही वाली खरीदारी, कोरोना को दे रहे दावत

 

प्रताप मार्केट व्यापार मंडल के अध्यक्ष राकेश छाबड़ा पम्मी बताते हैं कि हम जब तक सजग नहीं होंगे, तब तक कोरोना से मुक्त नहीं होंगे। सरकार लगातार निर्देश जारी कर रही है। उसके बाद भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं। यह चिंताजनक है।

इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किए जा चुके हैं। जनता को खुद भी इस आपदा के दौर में सजग होना होगा। जहां पर दुकानदारों की तरफ से लापरवाही मिल रही है, उन पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही हमारी तैयारी है कि बाजारों में पेट्रोलिंग के जरिए लोगों को अनाउंसमेंट कर जागरूक किया जाएगा। फिर भी लोग लापरवाही बरतते हैं तो जुर्माना लगाया जाएगा।

अभिषेक प्रकाश, जिलाधिकारी, लखनऊ

Related posts

वाराणसी में हुआ मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन, बने 597 आयुष्मान कार्ड

Aditya Mishra

पुलिस मुठभेड़ में छह बदमाश गिरफ्तार, एसआई और दो सिपाही घायल

Rani Naqvi

Ankita Murder Case: अंकिता हत्याकांड में शामिल दोनों आरोपियों पर लगी पॉक्सो एक्ट की धारा

Rahul