featured देश

अनलॉक होते ही दिल्ली में बढ़े केस, 36 मरीजों ने तोड़ा दम

delhi unlock अनलॉक होते ही दिल्ली में बढ़े केस, 36 मरीजों ने तोड़ा दम

नई दिल्ली: देश की राजधानी में संक्रमण दर काफी धीमी पड़ चुकी है। दिल्ली में 0.46 फीसदी संक्रमण दर के साथ पिछले 24 घंटे में 336 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। जबकि 752 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं तो वहीं 36 मरीजों की इलाज के दौरान जान चली गई।

अनलॉक होते ही बढ़े केस

हालकि मंगलवार की तुलना में आज नए केसों में थोड़ी वृद्धि देखी गई है। मंगलवार को दिल्ली में 316 केस सामने आए थे। जबकि 41 लोगों की मौत हुई थी। 0.44 प्रतिशत संक्रमण दर थी। दिल्ली में सोमवार को कोविड​​-19 संक्रमण के 231 मामले आए थे और 36 मौतें हुई थी। तो वहीं रविवार को 34 मौतें हुई थी और 381 मामले आए थे।

सोमवार से अनलॉक हुई है राजधानी

कोरोना वायरस की दूसरी लहर कमजोर होने के बाद सोमवार से केजरीवाल सरकार ने अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की है। जिसमें मॉल के साथ ही ऑड इवन के साथ बाजारों को खोलने की अनुमति दी गई है। मेट्रो ने भी 50 फीसदी क्षमता के साथ परिचालन शुरू किया है।

14 लाख से ज्यादा संक्रमित मरीज

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली में अब तक 14 लाख 30 हजार 128 लोग कोरोा से संक्रमित हो चुके हैं। तो वहीं 14 लाख 913 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। जबकि 24 हजार 704 लोगों की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है। दिल्ली में वर्तमान समय में 4 हजार 511 एक्टिव मरीज हैं। जिनका इलाज चल रहा है।

Related posts

Weather Update: मार्च में गर्मी ने तोड़ा 122 साल का रिकॉर्ड, इन इलाकों में चलेगी भीषण लू

Rahul

सीएम योगी ने दिया इस्तीफा, अब तय करेंगे आगे की रणनीति

piyush shukla

एससीओ में भारत की सदस्यता से क्षेत्रीय सुरक्षा को मजबूती मिलेगी : मोदी

bharatkhabar