featured देश

डरा रहा कोरोना वायरस! दिवाली के बाद आंकड़ों में उछाल

Covid-19

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के साथ ही लगातार इसका खौफ भी बढ़ता ही जा रहा है. दिवाली के दिन देश में स्वास्थ्य अधिकारियों ने इस जानलेवा बीमारी के अतिरिक्त 41,100 नए मामले दर्ज किए, जो कुल 88 लाख का आंकड़ा 88,14,579 पार कर गए हैं. शनिवार को भी मरने वालों की संख्या 447 दर्ज की गई, जिससे देश में कोरोनावायरस के मरने वालों की संख्या 1,29,365 हो गई.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, देश भर में कोरोनावायरस संक्रमण में लगातार वृद्धि के साथ, कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 88 लाख के निशान को पार कर गई. कई विशेषज्ञों ने चेतावनी दी थी कि त्योहारी सीजन में कोविड-19 संक्रमण में वृद्धि दर्ज की जा सकती है, क्योंकि लोग त्योहार के समय के दौरान आपस में मिलते हैं और एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाते हैं.
जहां तक देश में कोरोनावायरस मामलों की सक्रिय संख्या का सवाल है, शनिवार को दर्ज सक्रिय रोगियों की सूची से लगभग 1503 Covid-19 रोगियों की कमी की सूचना के बाद ये संख्या घटकर 4,79,216 हो गई. शनिवार को डिस्चार्ज किए गए मरीजों की संख्या जो बीमारी से उबरकर निगेटिव जांची गई, वह भी 42,156 दर्ज की गई जो शनिवार को ट्रेस किए गए नए मामलों से करीब एक हजार ज्यादा है. इस वायरस की शुरुआत के बाद से देश में अब तक पाए गए कुल 88 लाख कोविद रोगियों में से, इस बीमारी से उबरने वाले रोगियों की संख्या देश में वसूली दर को बढ़ाने के लिए 82.05 लाख है.

Related posts

जानिए: क्या-क्या है मोदी सरकार के अंतिम बजट के पिटारे में

Rani Naqvi

खुशखबरी: समुद्र में जल्द तैनात करने के लिए भारत को मिली पहली स्कार्पीन सबमरीन

Rani Naqvi

आईएएस टीना डाबी को ‘प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया गोल्ड मेडल’ अवार्ड से सम्मानित किया गया

mahesh yadav