featured यूपी

UP: पिछले 24 घंटे में मिले 3957 नए केस, 163 कोरोना संक्रमितों की हुई मौत  

UP: पिछले 24 घंटे में मिले 3957 नए केस, 163 कोरोना संक्रमितों की हुई मौत  

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित किया जा रहा है। मंगलवार को आई टेस्‍ट रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटे में प्रदेश में 3957 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 163 संक्रमितों की मौत हुई है।

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा आज जारी की गई कोविड टेस्‍ट रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी में बीते 24 घंटे में 3957 कोरोना के नए संक्रमित पाए गए हैं। जबकि 10441 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौट गए हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में 163 संक्रमितों की कोरोना से मौत हो गई।

वाराणसी-सहारनपुर में सबसे ज्‍यादा मरीज

आज की रिपोर्ट की अनुसार, वाराणसी और सहारनपुर में कोरोना के सबसे ज्‍यादा नए संक्रमित मिले हैं। वाराणसी में 254 नए संक्रमित और सहारनपुर में 219 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं, मौतों के मामले में लखनऊ में सबसे ज्‍यादा नौ संक्रमितों की मौत हुई है। जबकि दूसरे नंबर पर आठ मौतें झांसी व सहारपुर में हुई हैं।

वहीं, कोरोना से मात देने वालों की संख्‍या गौतमबुद्ध नगर में सर्वाधिक 910 रही, जबकि मेरठ में 608 संक्रमितों ने कोरोना को हरा दिया। गोरखपुर में 567, सहारनपुर में 548, लखनऊ में 546, वाराणसी में 367 और कानपुर नगर में 421 मरीज कोरोना से ठीक होकर घर लौट गए।

मेरठ-गाजियाबाद में भी सात मौतें

इसके अलावा मेरठ में 178 नए संक्रमित मिले और सात मौतें हुई हैं। आगरा में 38 नए मरीज मिले और पांच संक्रमितों की मौत हो गई। गोरखपुर में 145 नए संक्रमित मिले और सात मरीजों की मौत हुई। सहारनपुर में 219 नए केस मिले और आठ की मौत हुई। गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) में 137 नए मामले मिले और पांच मरीजों की मौत हुई। वहीं, अयोध्‍या में 42 नए मरीज मिले और एक मरीज की मौत हुई।

Related posts

बिंजलवाड़ा उद्वहन सिंचाई योजना के लिये नहीं होगा भूमि अधिग्रहण-शिवराज सिंह

mahesh yadav

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में विधवा महिला से तीन कर्मचारियों समेत 4 लोगों ने किया सामूहिक दुष्कर्म

Rahul srivastava

भारतीय क्षेत्र में घुसे थे 200 चीनी सैनिक, बातचीत के बाद स्थिति सामान्य

Neetu Rajbhar