featured यूपी

यूपी में कोरोना संक्रमितों और मौतों की संख्‍या में भारी गिरावट, देखिए आज की रिपोर्ट

यूपी में कोरोना संक्रमितों और मौतों की संख्‍या में भारी गिरावट, देखिए आज की रिपोर्ट

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या में भारी गिरावट दर्ज की गई है। सोमवार को आई टेस्‍ट रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटे में प्रदेश में 727 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 81 संक्रमितों की मौत हुई है।

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा आज जारी की गई कोविड टेस्‍ट रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी में बीते 24 घंटे में 727 कोरोना के नए संक्रमित पाए गए हैं। जबकि 2860 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौट गए हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में 81 संक्रमितों की कोरोना से मौत हो गई।

लखनऊ-कानपुर में सबसे ज्‍यादा मरीज

आज की रिपोर्ट की अनुसार, लखनऊ और कानपुर में कोरोना के सबसे ज्‍यादा नए संक्रमित मिले हैं। लखनऊ में 53 नए संक्रमित और कानपुर नगर में 38 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं, मौतों के मामले में कानपुर में सबसे ज्‍यादा 24 संक्रमितों की मौत हुई है। जबकि दूसरे नंबर पर नौ मौतें गोरखपुर में हुई हैं।

वहीं, कोरोना से मात देने वालों की संख्‍या सहारनपुर में सर्वाधिक 432 रही, जबकि मेरठ में 300 संक्रमितों ने कोरोना को हरा दिया। लखनऊ में 273, गौतमबुद्ध नगर में 216, गोरखपुर में 110, वाराणसी में 86 और कानपुर नगर में 19 मरीज कोरोना से ठीक होकर घर लौट गए।

बरेली में भी सात मौतें

इसके अलावा बरेली में 12 नए संक्रमित मिले और सात मौतें हुई हैं। प्रयागराज में 23 नए मरीज मिले और पांच संक्रमितों की मौत हो गई। गोरखपुर में 24 नए संक्रमित मिले और नौ मरीजों की मौत हुई। सहारनपुर में 19 नए केस मिले और तीन की मौत हुई। मेरठ में 31 नए मामले मिले और चार मरीजों की मौत हुई। वहीं, मथुरा में तीन नए मरीज मिले और तीन मरीजों की मौत हुई।

Related posts

दुर्लभ जीका वायरस से संक्रमित एयरफोर्स कर्मी के परिवार के सदस्यों समेत सम्पर्क में आए 22 लोगों के लिए गए सैंपल

Rani Naqvi

वर्ल्ड कप: भारत को बड़ा झटका, शिखर धवन तीन हफ्ते के लिए बाहर

bharatkhabar

भारी घाटे के बाद पाकिस्तान में हिंदी फिल्मों से प्रतिबंध हटा

Rahul srivastava