Breaking News featured यूपी

यूपी में फिर घटी कोरोना संक्रमितों की संख्‍या, 24 घंटे में हुईं 136 मौतें

यूपी में फिर घटी कोरोना संक्रमितों की संख्‍या, 24 घंटे में हुईं 136 मौतें

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है। शुक्रवार को आई टेस्‍ट रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटे में प्रदेश में 1175 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 136 संक्रमितों की मौत हुई है।

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा आज जारी की गई कोविड टेस्‍ट रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी में बीते 24 घंटे में 1175 कोरोना के नए संक्रमित पाए गए हैं। जबकि 3646 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौट गए हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में 136 संक्रमितों की कोरोना से मौत हो गई।

मेरठ-मुजफ्फरनगर में सबसे ज्‍यादा मरीज

आज की रिपोर्ट की अनुसार, मेरठ और मुजफ्फरनगर में कोरोना के सबसे ज्‍यादा नए संक्रमित मिले हैं। मेरठ में 72 नए संक्रमित और मुजफ्फरनगर में 51 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं, मौतों के मामले में गोरखपुर में सबसे ज्‍यादा 20 संक्रमितों की मौत हुई है। जबकि दूसरे नंबर पर 12 मौतें कानपुर नगर में हुई हैं।

वहीं, कोरोना से मात देने वालों की संख्‍या वाराणसी में सर्वाधिक 339 रही, जबकि मेरठ व सहारनपुर में 238 संक्रमितों ने कोरोना को हरा दिया। गौतमबुद्ध नगर में 116, गोरखपुर में 143, लखनऊ में 162, गोरखपुर में 143 और कानपुर नगर में 59 मरीज कोरोना से ठीक होकर घर लौट गए।

लखनऊ में भी नौ मौतें

इसके अलावा लखनऊ में 40 नए संक्रमित मिले और नौ मौतें हुई हैं। अयोध्‍या में 26 नए मरीज मिले और छह संक्रमितों की मौत हो गई। गोरखपुर में 48 नए संक्रमित मिले और 20 मरीजों की मौत हुई। सहारनपुर में 39 नए केस मिले और तीन की मौत हुई। गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) में 53 नए मामले मिले और दो मरीजों की मौत हुई। वहीं, कानपुर नगर में 23 नए मरीज मिले और 12 मरीजों की मौत हुई।

Related posts

भारतीय वायुसेना में काम कर चुका है आतंकी गौस मोहम्मद!

kumari ashu

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए कंपनी का गठन,कंपनी की पहली बोर्ड बैठक आज लखनऊ में

rituraj

कश्मीर वाले बयान पर भारतीय थिंक टैंक ने दिया चीनी थिंक टैंक को करारा जबाब

piyush shukla