featured यूपी

यूपी में बीते 24 घंटे में मिले 1268 नए कोरोना संक्रमित, जानिए कितनी हुईं मौतें   

यूपी में बीते 24 घंटे में मिले 1268 नए कोरोना संक्रमित, जानिए कितनी हुईं मौतें   

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। रविवार को आई टेस्‍ट रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटे में प्रदेश में 1268 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 108 संक्रमितों की मौत हुई है।

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा आज जारी की गई कोविड टेस्‍ट रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी में बीते 24 घंटे में 1268 कोरोना के नए संक्रमित पाए गए हैं। जबकि 4260 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौट गए हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में 108 संक्रमितों की कोरोना से मौत हो गई।

लखनऊ-सहारनपुर में सबसे ज्‍यादा मरीज

आज की रिपोर्ट की अनुसार, लखनऊ और सहारनपुर में कोरोना के सबसे ज्‍यादा नए संक्रमित मिले हैं। लखनऊ में 75 नए संक्रमित और सहारनपुर में 66 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं, मौतों के मामले में वाराणसी में सबसे ज्‍यादा 10 संक्रमितों की मौत हुई है। जबकि दूसरे नंबर पर नौ मौतें गोरखपुर में हुई हैं।

वहीं, कोरोना से मात देने वालों की संख्‍या लखनऊ में सर्वाधिक 282 रही, जबकि गाजियाबाद में 281 संक्रमितों ने कोरोना को हरा दिया। गौतमबुद्ध नगर में 149, गोरखपुर में 166, सहारनपुर में 236, वाराणसी में 164 और कानपुर नगर में 61 मरीज कोरोना से ठीक होकर घर लौट गए।

अमरोहा में भी आठ मौतें

इसके अलावा अमरोहा में सात नए संक्रमित मिले और आठ मौतें हुई हैं। लखनऊ में 75 नए मरीज मिले और छह संक्रमितों की मौत हो गई। प्रयागराज में 26 नए संक्रमित मिले और सात मरीजों की मौत हुई। सहारनपुर में 66 नए केस मिले और दो की मौत हुई। मेरठ में 55 नए मामले मिले और छह मरीजों की मौत हुई। वहीं, झांसी में 11 नए मरीज मिले और छह मरीजों की मौत हुई।

Related posts

गौतम गंभीर पर अश्लील पोस्टर बटवाने का आरोप, गंभीर ने आप प्रत्याशी पर मानहानि का भेजा नोटिश

bharatkhabar

फतेहपुर में बारिश ने खोली नगर पालिका की पोल, सड़कें बनीं तालाब

Shailendra Singh

भारत-पाक सेना हुई संघर्ष विराम समझौते का पूरी तरह पालन करने पर तैयार

Rani Naqvi