featured यूपी

उत्‍तर प्रदेश में 24 घंटे में मिले 7336 नए कोरोना मरीज, जानिए लखनऊ का हाल  

उत्‍तर प्रदेश में 24 घंटे में मिले 7336 नए कोरोना मरीज, जानिए लखनऊ का हाल  

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में सरकार के प्रयासों से अब कोरोना संक्रमण में लागातार कमी आ रही है। बुधवार को आई टेस्‍ट रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में प्रदेश में 7336 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 282 संक्रमितों की मौत हुई है।

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा आज जारी की गई कोविड टेस्‍ट रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी में बीते 24 घंटे में 7336 कोरोना के नए संक्रमित पाए गए हैं। जबकि 19669 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौट गए हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में 282 संक्रमितों की कोरोना से मौत हो गई।

लखनऊ-नोएडा में सबसे ज्‍यादा मरीज

आज की रिपोर्ट की अनुसार, लखनऊ और गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) में कोरोना के सबसे ज्‍यादा नए संक्रमित मिले हैं। लखनऊ में 493 नए संक्रमित और नोएडा में 355 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं, मौतों के मामले में लखनऊ में सबसे ज्‍यादा 29 संक्रमितों की मौत हुई है। जबकि दूसरे नंबर पर 14 मौतें आगरा में हुई हैं।

वहीं, कोरोना से मात देने वालों की संख्‍या मेरठ में सर्वाधिक 1509 रही, जबकि लखनऊ में 1400 संक्रमितों ने कोरोना को हरा दिया। गोरखपुर में 725, वाराणसी में 877, गौतमबुद्ध नगर में 633 और सहारनपुर में 603 मरीज कोरोना से ठीक होकर घर लौट गए।

आगरा में भी 14 मौतें

इसके अलावा आगरा में 93 नए मरीज मिले और 14 संक्रमितों की मौत हो गई। मेरठ में 342 नए संक्रमित मिले और 13 मरीजों की मौत हुई। सहारनपुर में 344 नए केस मिले और नौ की मौत हुई। गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) में 355 नए मामले मिले और पांच मरीजों की मौत हुई। वहीं, गाजियाबाद में 307 नए संक्रमित पाए गए और 12 मरीजों की मौत हुई।

Related posts

चुनावी जंग में उतरेंगे अशोक गहलोत और सचिन पायलट,राहुल ने दी हरी झंडी

mahesh yadav

INS Betwa दुर्घटना मामले में सेना के अधिकारियों के खिलाफ कोर्ट मार्शल शुरू

bharatkhabar

तमिलनाडुःपूर्व मुख्यमंत्री की बीमारी के चलते हालत बिगड़ी,नेताओं का घर पर लगा जमावड़ा

mahesh yadav