featured देश

एसपी त्यागी की जमानत रद्द कराने की याचिका पर सुनवाई 18 को

sp tyagi1 एसपी त्यागी की जमानत रद्द कराने की याचिका पर सुनवाई 18 को

नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट अगस्ता-वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाले में पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी को पटियाला हाउस कोर्ट से मिली जमानत के खिलाफ सीबीआई की याचिका पर 18 जनवरी को सुनवाई करेगा। 3 जनवरी को कोर्ट ने त्यागी को सीबीआई की अर्जी का जवाब देने के लिए सोमवार तक का समय दिया था। लेकिन आज भी त्यागी ने जवाब के लिए और समय की मांग की जिसे कोर्ट ने मान लिया और इसके लिए 18 जनवरी की तिथि नियत की।

sp tyagi1 एसपी त्यागी की जमानत रद्द कराने की याचिका पर सुनवाई 18 को

 

सीबीआई ने सोमवार को हाईकोर्ट से आग्रह किया कि इस मामले की जल्द सुनवाई की जाए। सीबीआई ने कहा कि एसपी त्यागी इस मामले में देर करना चाहते हैं। सीबीआई की ओर से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा, इस मामले की जांच कई देशों से जुड़ी हुई है और इस घोटाले में लिप्त कई लोग चाहते हैं कि त्यागी जेल से बाहर रहें। उन्होंने कहा कि त्यागी के बाहर रहने से इस घोटाले से जुड़ी जांच प्रभावित हो सकती है।

पहले की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट में सीबीआई ने कबूला था कि भले इस मामले में वर्ष 2013 में एफआईआर दर्ज की गई हो लेकिन इसकी जांच कुछ महीनों पहले ही शुरू की गई। इसलिए वह नहीं चाहती कि त्यागी बाहर रहें। बता दें कि पटियाला हाऊस कोर्ट ने त्यागी को 26 दिसम्बर को इस मामले में सशर्त जमानत दे दी थी। कोर्ट ने त्यागी को मामले में फैसला होने तक बिना कोर्ट की अनुमति के देश न छोड़ने का आदेश दिया है। कोर्ट ने त्यागी को दो लाख के निजी मुचलके पर जमानत दी। कोर्ट ने त्यागी को निर्देश दिया कि वह जांच प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश नहीं करेंगे।

Related posts

प्रदेश की बिगड़ी और जर्जर व्यवस्था सरकार को विरासत में मिली: योगी

Rani Naqvi

भूकंप के झटकों से हिली उत्तराखंड की धरती, रुद्रप्रयाग बना भूकंप का केंद्र

Breaking News

मंत्रीजी के गनर ने खराब की MRI मशीन, पढ़े क्या हैं मामला

Srishti vishwakarma