featured यूपी

5G केस: कोर्ट ने जूही चावला से कहा आपने तुच्छ याचिका की है

5G केस: कोर्ट ने जूही चावला से कहा आपने तुच्छ याचिका की है

दिल्ली: जून के महीने में जूही चावला ने हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की थी। जूही चावला ने कहा था 5जी नेटवर्क स्वास्थ्य संबधी खतरा होगा। कोर्ट ने सुनवाई करते हुए जूही की याचिका को खारिज कर दिया था। और 20 लाख का जुर्माना भी लगाया था। अदालत ने कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग करने की भी बात की थी। साथ जूही ने कोर्ट की सुनवाई का लिंक भी शेयर कर दिया था। जिसमें कुछ लड़के गाने गा रहे थे।

जूही ने वापस ली माफी की अर्जी

आज दिल्ली कोर्ट की प्रतिक्रिया के बाद जूही के वकील ने लागत की माफी के लिए आवेदन वापस ले लिया। और कहा लागत हफ्ते या 10 दिन में जमा की जाएगी।

अदालत ने कहा कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग हुआ

कोर्ट ने कानूनी प्रक्रिया के दुरुपयोग करने पर 20 लाख रुपए जमा करने का समय दिया था।
जस्टिस जेआर मिधा ने कहा वह अदालत वादी के आचरण से स्तब्ध है। जूही चावला लागत जमा करने को तैयार नहीं थी। वही जूही के वकील ने कहा लागत हफ्ते भर या 10 दिनों में जमा की जाएगी। या फिर अदालती उपाय देखा जाएगा।

अदलात ने कहा तुच्छ याचिका की थी आपने

वहीं अदलात ने कहा एक तो आप तुच्छ आवेदन देते हैं। दूसरी ओर आप आवेदन वापस लेते है। लागत भी जमा नहीं करना चाहते है। साथ ही कोर्ट से फीस माफी की अर्जी भी वापस ले ली है। इस मामले की अगली सुनवाई 12 जुलाई को होगी।

Related posts

PC में सपा राष्ट्रीय महासचिव नरेश अग्रवाल ने साधा भाजपा पर निशाना

kumari ashu

गुजरात में पाटीदार आंदोलन की हवा हुई बेअसर

piyush shukla

बाल-बाल बचे जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, कार दुर्घटना में हो सकता था बड़ा हादसा

Neetu Rajbhar