Breaking News featured देश

सुनंदा पुष्कर मौत मामला: कोर्ट ने ने शशि थरूर को किया समन जारी, 7 जुलाई को आरोपी की रूप में पेश होने का दिया आदेश

shashi tharoor सुनंदा पुष्कर मौत मामला: कोर्ट ने ने शशि थरूर को किया समन जारी, 7 जुलाई को आरोपी की रूप में पेश होने का दिया आदेश

सुनंदा पुष्कर हत्या मामले में कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर को बतौर आरोपी कोर्ट में पेश होना होगा। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने मंगलवार को थरूर को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में समन जारी करते हुए 7 जुलाई को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ‘कोर्ट ने चार्जशीट के आधार पर थरूर को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोपी मानते हुए आदेश जारी किया है।’

 

shashi tharoor सुनंदा पुष्कर मौत मामला: कोर्ट ने ने शशि थरूर को किया समन जारी, 7 जुलाई को आरोपी की रूप में पेश होने का दिया आदेश

 

बता दें कि दिल्ली पुलिस ने साढ़े चार साल पुराने मामले में शशि थरूर पर सुमंदा को आत्महत्या करने का आरोप लगाया था। दिल्ली पुलिस ने 14 मई को अदालत से कहा था कि सशि थरूर को इस मामले में आरोपी के रूप में तलब किया जाए। दिल्ली पुलिस ने तकरीबन 3,000 पन्नों के आरोप पत्र में थरूर को एकमात्र आरोपी के तौर पर नामजद किया है।

 

 

पुलिस ने आरोप लगाया था कि उन्होंने अपनी पत्नी के साथ क्रूरता की। थरूर के घरेलू नौकर नारायण सिंह को मामले में एक महत्वपूर्ण गवाह बनाया गया है। सुनंदा पुष्कर की रहस्यमय मौत के मामले में दिल्ली पुलिस ने थरूर को पत्नी को प्रताड़ित करने तथा खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोपी बनाया है। पुलिस ने 14 मई को मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट धमेंद्र सिंह के समक्ष आरोप पत्र दायर किया था।

 

इसमें भारतीय दंड संहिता की धारा 498 ए (पति या उसके रिश्तेदारों द्वारा महिला को प्रताड़ित करना) और 306 के (खुदकुशी के लिए उकसाना) के तहत आरोप शामिल हैं। सुनंदा 17 जनवरी, 2014 को राष्ट्रीय राजधानी के एक होटल में मृत पाई गई थीं। कांग्रेस नेता पर आईपीसी की धारा 498 ए (क्रूरता) और 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने) के आरोप लगाए गए हैं।

 

धारा 498 ए के तहत अधिकतम तीन साल के कारावास की सजा का प्रावधान है जबकि धारा 306 के तहत अधिकतम 10 साल की जेल हो सकती है। दिल्ली पुलिस ने एक जनवरी 2015 को आईपीसी की धारा 302 के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। थरूर को इस मामले में अबतक गिरफ्तार नहीं किया गया है।

Related posts

स्मिथ-वॉर्नर का इस्तीफा,ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड हो सकता है नुकसान

lucknow bureua

ममता ने पीएम मोदी से मांगा इस्तीफा, कालिदास से की तुलना

shipra saxena

अमेरिका में प्रदर्शनकारियों ने भारत के राष्ट्रपिता महात्‍मा गांधी की प्रतिमा को पहुंचाया नुकसान

Rani Naqvi