Breaking News featured देश यूपी

हाईकोर्ट ने पुलिस प्रशासन को दिए सख्त निर्देश, साथ ही सड़कों पर तैनात पुलिसकर्मियों का मांगा ब्यौरा

d284c9f4 1cde 4474 91dc 267fe143b046 हाईकोर्ट ने पुलिस प्रशासन को दिए सख्त निर्देश, साथ ही सड़कों पर तैनात पुलिसकर्मियों का मांगा ब्यौरा

प्रयागराज। देश में आए दिन कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। वहीं सरकार द्वारा कोरोना से बचाव के लिए कई तरह के कदम उठाए जा रहे हैं। जिससे हम अपने आप को सुरक्षित रख सकते हैं। इसी बीच अगर हम उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है। जिसके चलते इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद और मेरठ के पुलिस प्रशासन को निर्देश दिया है कि वे सभी यात्रियों का मास्क पहनना सुनिश्चित करने के लिए सड़कों पर तैनात पुलिसकर्मियों के नाम सौंपे। इसके साथ ही सड़कों पर यात्रियों के खाना न खाने के लिए कहा गया है।

अदालत ने जारी किए से निर्देश-

बता दें ​कि लखनऊ जिला मजिस्ट्रेट द्वारा अपने हलफनामे में यह कहने के बाद कि सभी सड़कों पर हर दो किलोमीटर पर दो पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है, अदालत ने यह आदेश जारी किया है। जस्टिस सिद्धार्थ वर्मा और जस्टिस अजीत कुमार की पीठ ने कोविड-19 पर एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि जिला मजिस्ट्रेट, लखनऊ द्वारा दायर अनुपालन के हलफनामे से ऐसा प्रतीत होता है कि लगभग 300 लोग हर दिन संक्रमित हो रहे हैं। हालांकि हम पुलिस प्रशासन के ईमानदार प्रयासों की सराहना करते हैं लेकिन हमें बहुत कुछ करने की आवश्यकता है और यह नहीं कहा जा सकता है कि चीजें अब नियंत्रण में हैं। कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए आगे और प्रयास किए जाने चाहिए।

शहरों में उचित ट्रैकिंग के लिए पुलिसिंग की आवश्यकता- अदालत

अदालत ने आगे कहा कि भले ही एडिशनल एडवोकेट ने कहा कि परीक्षण भी हर दिन बढ़ रहा है। जिसके बाद अदालत ने कहा कि लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद और मेरठ में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में कमी आनी चाहिए और यह तभी हो सकता है जब उचित ट्रैकिंग हो। सभी को मास्क पहना सुनिश्चित करने के लिए उचित पुलिसिंग की आवश्यकता है। इसके अलावा अदालत ने लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद और मेरठ के जिला प्रशासन को यह देखने के लिए निर्देशित किया कि इन जिलों में खुले में कोई भी भोजन नहीं खाया जाए। पुलिस आयुक्त, लखनऊ, जिला मजिस्ट्रेट, लखनऊ, पुलिस आयुक्त, गौतम बुद्ध नगर और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मेरठ द्वारा अनुपालन का हलफनामा दायर किया गया।

 

Related posts

घर में शराब रखने वालों पर चलेगा आबकारी विभाग का डंडा, विभाग ने लागू की नई पाॅलिसी

Aman Sharma

UP News: भारी बारिश में गिरा भूल भुलैया का गुम्बद, हादसे में गाइड घायल

Nitin Gupta

क्वारंटीन सेंटर बने सेक्स का अड्डा..

Mamta Gautam