featured Breaking News देश

यात्री सुरक्षा को लेकर कोर्ट ने केंद्र व रेलवे से मांगा जवाब

train यात्री सुरक्षा को लेकर कोर्ट ने केंद्र व रेलवे से मांगा जवाब

नई दिल्ली। रेल यात्रा के दौरान यात्रियों की सुरक्षा के लिए अभी तक कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं। सुरक्षा के इंतजाम की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। इस याचिका पर कोर्ट ने केंद्र और रेल मंत्रालय से जवाब मांगा है।

 

train यात्री सुरक्षा को लेकर कोर्ट ने केंद्र व रेलवे से मांगा जवाब

दरअसल ये याचिका स्वर्गीय राहुल सिंह नाम के इंजीनियर की पत्नी ने दायर की है। इसी साल अगस्त में यूपी में रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने 30 साल के राहुल को चलती ट्रेन से फेंक दिया था जिससे उसकी मौत हो गई। याचिका में इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की गई है।

मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा, जस्टिस एएम खानविलकर और जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की पीठ ने शुक्रवार को नोटिस जारी किया। याचिका में कहा गया है कि ट्रेनों में सुरक्षा उपाय के अभी तक कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं। डिब्बों के भीतर सीसीटीवी कैमरे अभी तक नहीं लगाए गए हैं।

Related posts

मृतक अधिवक्ताओं के आश्रितों के लिए आगे आया बार एसोसिएशन, देगा ये सहायता

Aditya Mishra

इस महीने के अंत तक राज्य में एक करोड़ से अधिक रोज़गार की संभावनाओं को आगे बढ़ाएं: सीएम योगी

Shubham Gupta

सांसद की बहू अंकिता ने किया आत्महत्या का प्रयास

sushil kumar