Breaking News देश बिज़नेस राज्य शख्सियत

ट्वीट को लेकर फिर पुलिस के शिकंजे में आई कंगना, कोर्ट ने दिए एफआईआर दर्ज कराने के आदेश

kangana ranauat

मुंबई। बाॅलीवुड को किसी की नजर लग गई है। क्योंकि आए दिन किसी न किसी संबंध मेें फिल्म इंडस्ट्री से खबरे आती ही रहती हैं। अपने बेतुके बयानों देने के चलते बाॅलीवुड की चर्चित अभिनेत्री कंगना रनौत काफी सुर्खियों में रहती है। जिसके चलते आज कंगना रनौत के खिलाफ मुंबई की बांद्रा कोर्ट ने एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए हैं। अभिनेत्री पर सांप्रदायिक दंगा भड़काने का आरोप लगा है। जिसके चलते कोर्ट ने सबूतों के आधार पर एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए हैं।

बता दें कि आए दिन कंगना रनौत अपने बेेतुके बयानों को लेकर किसी न किसी विवाद में उलझी हुई रहती हैं। यह कोई नई बात नहीं है इससे पहले भी उन पर कई आरोप लग चुके है। बाॅलीवुड में चल रहे ड्रग्स मामले में भी अपनी प्रतिकिया दी थी। जिसके बाद उन्होंने शिवसेना सरकार पर सवाल उठाए थे। जिसके बाद उनके आॅफिस को अवैध बताकर गिरवा दिया गया था। जानकारी के लिए बता दे कि मोहम्मद साहिल अशरफ अली सै्यय नाम के एक शख्स ने कंगना के खिलाफ मुंबई की बांद्रा कोर्ट में अर्जी लगाते हुए कहा था कि कंगना अपने ट्वीट के जरिए बाॅलीवुड में हिंदू-मुस्लिम समुदाय में झगड़ा कराने की कोशिश करती रहती है। ऐसे में कंगना पर सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने का आरोप हैं। जिसके चलते कोर्ट ने कंगना के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए हैं।

कंगना की फिल्म थलाइवी जल्द ही रिलीज होने वाली है जो जयललिता की बायोपिक है। फिल्म के फस्र्ट लुक को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। इसी बीच उनके द्वारा किए गए ट्वीट को लेकर वे एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। उस शख्स द्वारा कोर्ट में कई सारे ट्वीट दिखाए गए जिसके बाद से सीआरपीसी की धारा 156(3) के तहत कंगना के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। पुख्ता सबूत मिलने पर कंगना को गिरफ्तार भी किया जा सकता है।

Related posts

यूपी में 10 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर, जानिए पूरी लिस्ट

Aditya Mishra

स्पेशल: पुष्कर सिंह धामी का 47वां जन्मदिन, AVBP कार्यकर्ता लेकर ऐसा रहा मुख्यमंत्री बनने का सफर

Rahul

यूपी में गरीबी का कहर, भूख से तड़प कर एक आदमी ने दम तोड़ा

shipra saxena