featured देश राज्य

यौन शोषण मामला: अंबाला में पुलिस और समर्थकों की झड़प

court judgement, dera schha souda, chief ram rahim, curfew security, aggangement panchkula, police, army

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम पर शुक्रवार पंचकूला सीबीआई कोर्ट में यौन शोषण मामले पर फैसला सुनाया जाएगा। पंचकूला के आस-पास 100 पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात कर दी है। इस बीच खबर आई है कि अंबाला में डेरा प्रमुख समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प हो गई है। मामले को देखते हुए पुलिस हाई अलर्ट पर हो रखी है। पुलिस किसी भी समस्या से निपटने के लिए हर वक्त तैयार है। पुलिस महानिदेश संधू ने बताया है कि पुलिस किसी भी तरह की समस्या से निपटने के लिए हर वक्त तैयार है। उन्होंने कहा है कि सेना किसी भी वक्त एक्शन में आ सकती है।

court judgement, dera schha souda, chief ram rahim, curfew security, aggangement panchkula, police, army
court judgement on dera schha souda chief

800 गाड़ियों का काफिला

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम अपनी 800 गाड़ी के काफिले के साथ सिरसा से पंचकूला के लिए रवाना हो चुके हैं। करीब एक बजे पंचकूला सीबीआई कोर्ट में वह पहुंच जाएंगे। इस बीच जानकारी आई है कि पंचकूला जाते वक्त उसके काफिले की तीन गाड़ियां आपस में टकरा गई। अपने बाबा की एक झलक पाने के लिए समर्थकों का हुजूम सड़क पर लगना शुरू हो गया।

सड़क पर लेटे समर्थक

राम रहीम की एक झलक पाने के लिए उसके समर्थक काफिले में आई गाड़ियों के सामने लेट गए। लेकिन पुलिस ने इसपर तुरंत संज्ञान लेते हुए समर्थकों को हटा दिया। लेकिन इस बीच कुछ समर्थकों की हालात भी बिगड़ गई। जानकारी के अनुसार राम रहीम की एक झलक पाने के लिए उसके समर्थक कड़ी धूम में खड़े रहे जिस कारण उनकी तबीतय खराब हो गई और वह बेहोश हो गए। राम रहीम के समर्थकों का कहना है कि वह अपने बाबा के दर्शन किए बिना यहां से नहीं जाएंगे। यहां स्थिति बेहद ही तनावपूर्ण हो रखी है।

ट्रेनें रद्द
राम रहीम पर यौन शोषण मामले में फैसला आने से पहले हालात इतने खराब होने की आशंका है कि इसके लिए पंजाब, चंडीगढ़ और हरियाणा में कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ गया है। रेलवे ने करीब 72 ट्रेनों को रद्द कर दिया। वही मामले को देखते हुए कई घंटों से यहां पर इंटरनेट सेवा को भी बाधित कर रखा है। यहां बिल्कुल ठप कर दी गई है इंटरनेट सेवा।

 

Related posts

अलमोड़ा: उद्यान निदेशक ने किया ग्रामीण क्षेत्रों की बागवानी का निरीक्षण, आत्मनिर्भर बनने के लिए किया प्रेरित

Saurabh

अमूल दूध हुआ महंगा, 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ी कीमत, कंपनी ने बताई कीमत बढ़ाने की वजह

Rahul

पूर्व सैनिक के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने पहुंचे राहुल गांधी

shipra saxena