बिहार राज्य

डिप्टी CM समेत बिहार के दो मंत्रियों के खिलाफ कोर्ट का सम्मन जारी

sushil kumar modi 1511608042 डिप्टी CM समेत बिहार के दो मंत्रियों के खिलाफ कोर्ट का सम्मन जारी

बिहार में सांसद–विधायक विशेष अदालत ने भारतीय जनता पार्टी के कई बड़े नेताओं के खिलाफ एक साथ सम्मन जारी किया है । जिनमें डिप्टी सीएम सुशील मोदी के साथ-साथ ही स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, मंत्री नन्द किशोर यादव, सुषमा साहू, बीजेपी विधायक नितिन नवीन को भी सम्मन जारी किया है।

 

sushil kumar modi 1511608042 डिप्टी CM समेत बिहार के दो मंत्रियों के खिलाफ कोर्ट का सम्मन जारी

 

मामला पटना के सचिवालय के सामने रेलवे को बाधित कर प्रदर्शन करने से जुड़ा है। जिसमें अदालत ने डिप्टी सीएम सुशील मोदी के साथ-साथ स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय,मंत्री नंद किसोर यादव, सुषमा साहु, बीजेपी विधायक नितिन नवीन को भी सम्मन जारी किया है।

 

बता दें कि सचिवालय के सामने प्रदर्शन कर रेलवे को बाधित करने के मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट में हुई। लेकिन सुनवाई के दौरन नेताओं के उपस्थित न रहने की से कोर्ट ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं खिलाफ सम्मन जारी किया है।एमपी/एमएलए विशेष कोर्ट के विशेष न्यायाधीश परशुराम सिंह यादव ने मामले में सुनवाई की थी।

 

 

Related posts

MP: राहुल के सामने ही भिड़ गए दिग्विजय और ज्योतिरादित्य सिंधिया!

mahesh yadav

राज्यपाल बेबी मार्य ने लांच किया ग्रीन रैबिट मोबाइल एप्लिकेशन, ई-रिक्शा बुक करने में मिलेगी मदद

Trinath Mishra

सीएम नीतीश के मंत्री ने कुत्ते से की सीबीआई की तुलना, बीजेपी ने मांगा इस्तीफा

Pradeep sharma