मनोरंजन

संजय दत्त के खिलाफ जारी हुआ गैर-जमानती वारंट हुआ रद्द

sanjay संजय दत्त के खिलाफ जारी हुआ गैर-जमानती वारंट हुआ रद्द

मुंबई। हाल ही में मुंबई की एक कोर्ट ने संजय दत्त के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। ये वारंट संजय के खिलाफ फिल्ममेकर शकील नूरानी को धमकी दिए जाने के मामले में किया गया था, लेकिन आज संजय की कोर्ट में पेशी के बाद कोर्ट ने संजय के खिलाफ जारी किए गए गैर-जमानती वारंट को रद्द कर दिया है। बता दें की संजय आज इस मामले में अंधेरी कोर्ट में पेश हुए थे।

sanjay संजय दत्त के खिलाफ जारी हुआ गैर-जमानती वारंट हुआ रद्द

ये है पूरा मामला

दरअसल, नूरानी को धमकी देने का मामला 15 साल पलहे का है। बता दें की साल 2002 में शकील नूरानी ने जान की बाजी नाम की एक फिल्म के लिए एक्टर संजय दत्त को साइन किया था और साइनिंग अमाउंट के तौर पर 50 लाख भी दिए थे। लेकिन संजय ने फिल्म को बीज में ही छोड़ दिया था।

संजय के इस फिल्म को छोड़ देने की वजह से निर्माता शकील नूरानी को करीब 5 करोड़ का नुकसान हुआ था। इस वजह से नूरानी संजय से काफी नाराज थे, लेकिन इसके बाद जब नूरानी ने संजय से बात की तो संजय ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और नूरानी ने संजय के खिलाफ केस कर दिया।

बता दें की नूरानी ने संजय के खिलाफ जान से मार देने की धमकी का आरोप और अंडरवर्ल्ड से भी जान से मार दिए जाने की धमकी का आरोप लगातो हुओ केस दर्ज किया था। इस केस के चलते 2013 में अंधेरी के मेट्रोपोलिटियन कोर्ट ने संजय के खिलाफ वारंट जारी किया था।

कई सालों से चल रहे इस मामले में अदालत ने संजय को 15 अप्रैल को कोर्ट में पेश होने के लिए तलब किया था, लेकिन संजय पेशी के लिए नहीं पहुंचे। इस कारण अदालत ने एक बार फिर संजय के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है।

हालांकि अभी तक इस मामले पर संजय की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। बता दें की संजय आजकल अपनी कमबैक फिल्म भूमि की शूटिंग में बिजी है।

Related posts

मोहित सूरी की फिल्म ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ की शूटिंग हुई पूरी

Anuradha Singh

अपनी अदाओं के कारण मुश्किल में फंसी इंटरनेट सेंसेशन प्रिया प्रकाश

Rani Naqvi

बेवसाइट लॉन्चिंग के दौरान छा गए शिल्पा के बेटे विवान

kumari ashu