Breaking News featured देश यूपी

शुक्रवार से घर घर पहुंचेगा राम मंदिर के लिए देशव्यापी अभियान, 55 करोड़ लोगों से जुटाएंगें चंदा

a2027340 ca0e 4430 8293 359d134d54d7 शुक्रवार से घर घर पहुंचेगा राम मंदिर के लिए देशव्यापी अभियान, 55 करोड़ लोगों से जुटाएंगें चंदा

अयोध्या। देश में इन दिनों भगवान राम की जन्म भूमि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण प्रगति पर है। राम मंदिर निर्माण में सरकार के साथ आम जनता अपना पूरा सहयोग दे रही है। राम मंदिर और बाबरी मस्जिद को लेकर कई वर्षो से विवाद चल रहा था। जिसके चलते सुप्रीम कोर्ट ने साल 2019 में फैसला सुनाया। जिसके बाद अब जाकर कहीं राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी गई है। मंदिर काफी भव्य होगा, लिहाजा इसमें करोड़ों रुपये का खर्चा भी आएगा। जिसके चलते राम जन्मभूमि मंदिर ट्रस्ट राम मंदिर निर्माण के लिए देशव्यापी दान अभियान शुरू करने जा रहा है।

दान के लिए छपवाए गए कूपन-

बता दें कि देश में सभी के द्वारा अपनी श्रद्धा अनुसार राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा दिया जा रहा है। जिससे जितना भी सहयोग हो रहा है, वह उतना सहयोग कर रहा है। इसके साथ ही राम जन्मभूमि मंदिर ट्रस्ट द्वारा 15 जनवरी से शुरू होने वाला देशव्यापी दान अभियान 27 फरवरी तक चलेगा। जिसके चलते राम मंदिर के चंदे के लिए लगभग 55 करोड़ लोगों से संपर्क किया जाएगा। इसके लिए चार लाख वॉलंटियर पांच लाख गांवों में 11 करोड़ परिवारों से संपर्क साधेंगे। अभियान 27 फरवरी माघ पूर्णिमा तक चलेगा। इसके साथ ही दान के लिए 10 रुपये, 100 रुपये और हजार रुपये के कूपन छपवाए गए हैं। टैक्स कटौती के कारण दो हजार से अधिक का चंदा नहीं लिया जाएगा। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को दान देने पर 50 फीसदी तक टैक्स में छूट भी मिलेगी।

राम मंदिर निर्माण में आएगी 1100 करोड़ रुपये की लागत-

वहीं दूसरी तरफ रिपोर्ट के मुताबिक 28 दिसंबर 2020 तक 100 करोड़ रुपये इकट्ठा कर लिया गया है। इसके साथ ही राम मंदिर निर्माण में करीब 1100 करोड़ रुपये की लागत आएगी। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरि महाराज ने लागत का अनुमान दिया है। अनुमान के मुताबिक मंदिर के मुख्य ढांचे में करीब 300 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

Related posts

जम्मू रिंग का पहला चरण पूरा

Rajesh Vidhyarthi

आप प्रत्याशी ने भरा नामांकन पत्र, कहा – इस बार उत्तराखंड में आएगी बदलाव की लहर

Neetu Rajbhar

यूपी में बेहद खतरनाक हो रहा कोरोना, बीते 24 घंटे में सामने आए 5928 केस

Shailendra Singh