featured देश हेल्थ

Coronavirus India Update: देश में कोरोना के 2.82 लाख से अधिक नए मामले, ओमिक्रोन संक्रमितों संख्या 8,961

कोरोना Coronavirus India Update: देश में कोरोना के 2.82 लाख से अधिक नए मामले, ओमिक्रोन संक्रमितों संख्या 8,961

Coronavirus India Update || भारत में एक बार कोरोना कि रफ्तार बेकाबू होती दिखाई दे रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को भारत में कोरोना संक्रमण के 2,82,970 नए मामले सामने आए है। जो बीते 1 दिन से 44,952 अधिक है। जबकि इस दौरान देशभर में 1,88,157 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। इसी के साथ ही कोरोना संक्रमण के रिकवरी होने से ठीक होने वाले संक्रमितओं की संख्या बढ़कर 3,55,83,039 हो गई है। वही इस दौरान 441 लोगों की मौत हो गई है।

भारत में कोरोना के सक्रिय मामले

मौजूदा समय में भारत में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 18,31,000 हो गई हैवही ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल टीकाकरण का आंकड़ा 1,58,88,47,554 करोड़ पहुंच चुका है।

वहीं देश में बीते 24 घंटे में कुल 18,69,642 टेस्ट किए गए हैं। इसी के साथ ही भारत में अब तक 70.74 करोड़ से अधिक परीक्षण किए जा चुके हैं। वही ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में दैनिक संक्रमण दर 14.78% और साप्ताहिक संक्रमण दर 7.92% हो गई है। 

ओमिक्रोन संक्रमितों कि कुछ संख्या हुई 8,891

देश में बेकाबू होती कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन की रफ्तार के साथ देश मे ओमिक्रोन संक्रमितओं की कुल संख्या 8,891 हो गई है। जो मंगलवार की तुलना में 0.79 प्रतिशत अधिक है

Related posts

इन फ़िल्मों में देखने को मिलते हैं, महात्मा गाँधी के विचार

Kalpana Chauhan

झांसी रेलवे स्टेशन का बदला गया नाम, अब वीरांगना लक्ष्मीबाई के नाम से होगी पहचान, आदेश जारी

Saurabh

प्रयागराज की होली में हुड़दंग का रंग, ये ऐतिहासिक बातें नहीं जानते होंगे आप  

Shailendra Singh