featured देश हेल्थ

Coronavirus India Update: देश में कोरोना के 2.38 लाख से अधिक नए मामले, ओमिक्रोन संक्रमितों संख्या 8,891

कोरोना Coronavirus India Update: देश में कोरोना के 2.38 लाख से अधिक नए मामले, ओमिक्रोन संक्रमितों संख्या 8,891

Coronavirus India Update || भारत में एक बार कोरोना कि रफ्तार बेकाबू होती दिखाई दे रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को भारत में कोरोना संक्रमण के 2,38,018 नए मामले सामने आए है। जो बीते 1 दिन से 20,071 कम है। जबकि इस दौरान देशभर में 1,57,421लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। इसी के साथ ही कोरोना संक्रमण के रिकवरी होने से ठीक होने वाले संक्रमितओं की संख्या बढ़कर 3,53,94,882 हो गई है। वही इस दौरान 310 लोगों की मौत हो गई है।

भारत में कोरोना के सक्रिय मामले

मौजूदा समय में भारत में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 17,36,628 हो गई हैवही ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल टीकाकरण का आंकड़ा 1,58,04,41,770 करोड़ पहुंच चुका है।

वहीं देश में बीते 24 घंटे में कुल 16,49,143 टेस्ट किए गए हैं। इसी के साथ ही भारत में अब तक 70.54 करोड़ से अधिक परीक्षण किए जा चुके हैं। वही ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में दैनिक संक्रमण दर 14.43% और साप्ताहिक संक्रमण दर 7.92% हो गई है। 

ओमिक्रोन संक्रमितों कि कुछ संख्या हुई 8,891

देश में बेकाबू होती कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन की रफ्तार के साथ देश मे ओमिक्रोन संक्रमितओं की कुल संख्या 8,891 हो गई है। वही 2162 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

Related posts

अवैध धार्मिक स्थलों से संबंधित मामले को सुप्रीम कोर्ट ने संबंधित हाईकोर्ट को भेजा

Rani Naqvi

कहीं आपकी गाड़ी में तो नहीं पड़ा यह मोबिल ऑयल, हो जाइए सावधान

Aditya Mishra

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने साप्ताहिक बंदी का किया खंडन, भ्रामक खबरें न फैलाने का किया आग्रह

Trinath Mishra