featured देश हेल्थ

Coronavirus India Update: कोरोना मामलों में जारी है उतार-चढ़ाव, 24 घंटे में आए 2,85,914 नए केस

India Corona cases last 24 hours Coronavirus India Update: कोरोना मामलों में जारी है उतार-चढ़ाव, 24 घंटे में आए 2,85,914 नए केस

Coronavirus India Update || देश में कोरोना मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार की मुताबिक आज कोरोना मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। ताजा अपडेट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 2,85,914 नए मामले सामने आए है। जो बीते 1 दिन से 30 हजार से भी अधिक है जबकि इस दौरान देशभर में 2,99,073 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। इसी के साथ ही कोरोना संक्रमण के रिकवरी होने से ठीक होने वाले संक्रमितओं की संख्या बढ़कर 3,63,01,482 हो गई है। वही इस दौरान 665 लोगों की मौत हो गई है।

भारत में कोरोना के सक्रिय मामले

मौजूदा समय में भारत में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 22,23,018 हो गई हैवही ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल टीकाकरण का आंकड़ा 1,63,58,44,536 करोड़ पहुंच चुका है।

वहीं देश में बीते 24 घंटे में कुल 19,60,954 टेस्ट किए गए हैं। इसी के साथ ही भारत में अब तक 71.34 करोड़ से अधिक परीक्षण किए जा चुके हैं। वही ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में दैनिक संक्रमण दर 16.16 % हो गई है। 

Related posts

आज लॉन्च होगी कम्युनिकेशन सैटेलाइट CMS-01, चल रही है उलटी गिनती

Shagun Kochhar

कांग्रेस की संसदीय दल की बैठक, सोनिया ने बताया राहुल को बॉस

Breaking News

जानिए आखिर क्यों बापू ने हाथ में झाड़ू उठाकर देश को स्वच्छ बनाने का लिया था संकल्प

rituraj