featured देश हेल्थ

Coronavirus India Update: कोरोना की रफ्तार में ब्रेक, 715 दिन बाद सामने आए 1000 से कम नए कोरोना केस

corona virus istock 1002462 1624879530 Coronavirus India Update: कोरोना की रफ्तार में ब्रेक, 715 दिन बाद सामने आए 1000 से कम नए कोरोना केस

Coronavirus India Update || देश में काफी तेजी से कोरोना की रफ्तार धीरे होने लगी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 913 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। आपको बता दें देश में 715 दिन के बाद रविवार को 1000 से कम कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं।

कोरोना संक्रमण दर में गिरावट

बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण की दर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। ताजा अपडेट के मुताबिक देश में दैनिक संक्रमण दर 0.29 % हो गया है। 

13 हजार से कम सक्रिय मामले

वही देश में घटती कोरोना संक्रमण की दर और तेजी से रिकवरी के साथ अब देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 12,597 हो गई है। वहीं बीते 24 घंटे में 1,316 मरीज संक्रमण मुक्त हुए। इसी के साथ देश में कुल रिकवरी 4,24,95,089 हो गई है।

वैक्सीनेशन का आंकड़ा 184.70 करोड़ के पार

वही देश में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 184.70 करोड़ के पार हो चुका है। वहीं बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 3,14,823 जांच किए गए। जिसके साथ देश में कुल टेस्ट सैंपलओं की संख्या 79.10 करोड़ के पार पहुंच गई है।

मौत के आंकड़ों में आई कमी

देश में कोरोना संक्रमण की धीमी रफ्तार के साथ बीते कुछ दिनों से मौत के आंकड़ों में भी काफी कमी दर्ज की जा रही है। ताजा अपडेट मुताबिक बीते 24 घंटे में 13 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। इसी के साथ देश में कोरोना की वजह से मरने वालों की संख्या 5,21,358 हो गई है।

Related posts

फिल्‍म आई नो यू से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी मॉडल निकिता सोनी

Rani Naqvi

बरेली के मेयर डॉ. उमेश गौतम के खाते में बड़ी उपलब्धि, बने यूपी मेयर काउंसिल के अध्यक्ष

Shailendra Singh

फिर से बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम, जानें क्या है आज का रेट

Hemant Jaiman