featured देश हेल्थ

Coronavirus India Update: देश में कोरोना के 2,64,202 आए नए मामले, सक्रिय मामलों की संख्या 13 लाख के करीब

India Corona cases last 24 hours Coronavirus India Update: देश में कोरोना के 2,64,202 आए नए मामले, सक्रिय मामलों की संख्या 13 लाख के करीब

Coronavirus India Update || भारत में एक बार कोरोना कि रफ्तार बेकाबू होती दिखाई दे रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को भारत में कोरोना संक्रमण के 2,64,202 नए मामले सामने आए है। जो बीते 1 दिन से 16,785 अधिक है। जबकि इस दौरान देशभर में 1,09,345 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। इसी के साथ ही कोरोना संक्रमण के रिकवरी होने से ठीक होने वाले संक्रमितओं की संख्या बढ़कर 3,47,15,361 हो गई है। वही इस दौरान 380 लोगों की मौत हो गई है।

भारत में कोरोना के सक्रिय मामले

मौजूदा समय में भारत में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 12,72,073 हो गई हैवही ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल टीकाकरण का आंकड़ा 154.61 करोड़ के पार पहुंच चुका है।

वहीं देश में बीते 24 घंटे में कुल 18,86,935 टेस्ट किए गए हैं। इसी के साथ ही भारत में अब तक 69.73 करोड़ से अधिक परीक्षण किए जा चुके हैं। वही ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में दैनिक संक्रमण दर 14.78% और साप्ताहिक संक्रमण दर 7.92% हो गई है। 

ओमिक्रोन संक्रमितों कि कुछ संख्या हुई 5,753

देश में बेकाबू होती कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन की रफ्तार के साथ देश मे ओमिक्रोन संक्रमितओं की कुल संख्या 5,753 हो गई है। वही 2162 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

Related posts

WTC Final: आज विराट सेना को दिखाना होगा दमखम, गेंदबाजों को करना होगा कमाल

pratiyush chaubey

अफगानिस्तान में फिर हुआ बम धमाका, 15 की मौत, 20 घायल

Aman Sharma

राज्य आन्दोलनकारी समिति मोरी जनपद उत्तरकाशी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने किया प्रतिभाग

piyush shukla