featured देश हेल्थ

Coronavirus India Update: कोरोना मामले में 10 फीसदी की कमी, बीते 24 घंटे में आए 2.09 लाख नए केस

covid Coronavirus India Update: कोरोना मामले में 10 फीसदी की कमी, बीते 24 घंटे में आए 2.09 लाख नए केस

Coronavirus India Update || देश में अभी भी कोरोना का आतंक जारी है, लेकिन राहत की बात यह है कि बीते कुछ दिनों से कोरोना मामलों की संख्या 3 लाख से कम आ रही। वहीं कुछ राज्यों में अब कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी धीरे हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा अपडेट के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,09,918 नए मामले दर्ज किए गए है। साथ ही इस दौरान 959 मरीजों की कोरोना की वजह से मौत हो गई है।

कोरोना केस में 10 फीसदी की कमी

आपको बता दे बीते 1 दिन यानी रविवार के मुकाबले सोमवार को कोरोना के नए मामलों में 10 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। रविवार को 2,34,218 नए कोरोना केस दर्ज किए गए थे। 

19 लाख से कम हुए सक्रिय मामले

वही देश में घटती कोरोना संक्रमण की दर और तेजी से रिकवरी के साथ अब देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 18,31,268 हो गई है। वहीं बीते कुछ दिनों से सक्रिय मामलों की संख्या में लगातार गिरावट हो रही है जबकि 1 सप्ताह पहले सक्रिय मामलों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही थी। 

राज्यों में कोरोना की स्थिति

वहीं राज्य स्तर पर बात की जाए तो बीते 24 घंटे में सबसे अधिक मामले कर्नाटक से सामने आए हैं। कर्नाटक में बुधवार को कोरोनावायरस के 48,905 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वही 39 मरीजों की मौत हुई है। बिहार में 2,021 नए मामले और 7 लोगों की मौत हुई दर्ज है। महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 35,756 मामले सामने आए है। उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में 10,937 नए केस सामने आये है।

Related posts

जौनपुर में प्रधान की हत्या के बाद बवाल, पुलिस को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

Pradeep Tiwari

अटल जी ने छत्तीसगढ़ राज्य बनाया और डॉ.रमन सिंह ने उसे संवारा-अमित शाह

mahesh yadav

कुरुक्षेत्र के निर्भया कांड में नया मोड़, संदिग्ध का मिला शव

Rani Naqvi